Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में अब पक्षियों के लिए भी फ्लैट बनाए गए हैं. आपको सुनने में ये थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन जयपुर में एक ऐसा अपार्टमेंट बनाया गया है जो कि केवल पक्षियों के लिए है. इस छह मंजिला अपार्टमेंट में केवल पक्षियों के रहने के लिए बनाया गया है. इसमें पक्षी अलग-अलग फ्लैट में अपने जीवन साथी के साथ आराम से रह सकेंगे.


दाना-पानी की भी व्यवस्था
इस अपार्टमेंट में पक्षियों के लिए दाना-पानी की भी विशेष व्यवस्था की गई है. हर मौसम में बेजुबान परिंदे यहां आराम से रह सकेंगे. यह पक्षियों के लिए एक घर की जैसे होगा. पक्षियों के अंडे और धूप, बारिश और सर्दी से बचाव हो सकेगा. इसके पास ही छत पर दाना-पानी की व्यवस्था भी की गई है. यह देखने में बिल्कुल एक बहुमंजिला अपार्टमेंट की भांति गुलाबी रंग में नजर आएगा.


रह सकेंगे 2500 पक्षी
जयपुर के सांगानेर से पिंजरापोल गौशाला में अपार्टमेंट पक्षी के नाम से बनाया गया है. 80 फीट की ऊंचाई पर बने इस अपार्टमेंट में छह मंजिल हैं, जिनमें 1300 के लगभग घरोंदेनुमा निवास स्थल बनाये गए हैं. इस अपार्टमेंट में एक साथ 2500 से अधिक पक्षी रह सकते हैं. यह पक्षी तीरथ दिखमे में किसी अपार्टमेंट जैसा है यह प्राकृतिक वातावरण में पक्षियों का सुरक्षित जीवन यापन कर सकेंगे. 


पिंजरापोल गौशला की राधेश्याम विजयवर्गीय ने बताया कि गौशाला ट्रस्ट के समाजसेवी गोपाल दास सौंखियां, श्याम सुंदर खटोरिया की पहल से यह पक्षी तीर्थ बनाया गया है. तीर्थ की शुरुआत करने से पहले विधिवत पूजा अर्चना की गई. इस दौरान गौशाला ट्रस्ट अध्यक्ष नारायण अग्रवाल, सचिव शिव रत्न चितलांग्या समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. घरौंदे के निर्माण में नीचे पेडस्टल बनाकर सुविधाएं विकसित की गई है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: राजस्थान सरकार छात्राओं को दे रही फ्री साइकिल, योजना का लाभ पाने लिए बस करना होगा ये काम


Bundi News: साल भर से ऑडियो सुनकर बीएड की तैयारी कर रहा था नेत्रहीन युवक, अब फॉर्म भरने वाले की एक गलती से भविष्य पर आया संकट