Rajasthan News: गुजरात में धरने पर बैठे राजस्थान के 600 युवा गिरफ्तार, कांग्रेस कार्यालय पर दे रहे थे धरना
एकीकृत महासंघ के प्रदेश सचिव हनुमान चौधरी ने एबीपी से बात कर बताया कि डांडी यात्रा से अहमदाबाद कांग्रेस कार्यालय में शनिवार सुबह 8 बजे पहुंचे थे.
Udaipur News: राजस्थान में बेरोजगारी के खिलाफ गुजरात मे डांडी यात्रा निकाल अहमदबाद कांग्रेस कार्यालय के सामने धरने पर बैठे 600 युवकों को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन सभी का नेतृत्व करने वाले राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव को भी गिरफ्तार कर पुलिस थाने लेकर गई है. यह डांडी यात्रा और धरना इसी महासंघ के बैनर तले हो रहा है. अब इनके मांगों की रणनीति उपेन यादव के पुलिस कार्रवाई से छूटने के बाद ही आगे बढ़ेगी.
पुलिस ने कहा अनुमति नहीं धरने की
एकीकृत महासंघ के प्रदेश सचिव हनुमान चौधरी ने एबीपी से बात कर बताया कि डांडी यात्रा से अहमदाबाद कांग्रेस कार्यालय में शनिवार सुबह 8 बजे पहुंचे थे. यहां अपनी मांगों को लेकर 1100 युवा एकत्र होकर कांग्रेस कार्यालय के बाहर धरना दे रहे थे. यहां के कांग्रेस नेताओं ने दबाव बनाया तो पुलिस कार्रवाई करने के लिए आई. उनका कहना था कि यहां धरना देने की अनुमति नहीं ली गई है. इसमें कुछ युवा अलग हुए और करीब 600 युवाओं को गिरफ्तार किया और पुलिस वाहनों से थाने लेकर गए हैं. इनमें हमारे प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव भी है. अब उपेन्द्र यादव के आने के बाद ही आगे की रणनीति बनाई जाएगी.
यह था मामला
बता दें कि अपनी मांगों को लेकर राजस्थान के सैकड़ों युवा डांडी यात्रा में शामिल हुए थे. यह यात्रा एकीकृत महासंघ के नेतृत्व में निकाली जा रही थी. 2 अक्टूबर को पालनपुर से शुरू हुई थी जो 150 किलोमीटर तय कर 8 अक्टूबर शनिवार को कांग्रेस कार्यालय पहुंची.
यह हैं मांगे
- कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती में 40% की बाध्यता में शिथिलता देकर सभी रिक्त पदों को भरा जाए .
- राजकीय आईटीआई कॉलेजो में 1500 पदों पर कनिष्ठ अनुदेश भर्ती की विज्ञप्ति जारी की जाए .
- 2100+544 पदों पर पंचायतीराज JEN भर्ती की विज्ञप्ति जारी की जाए.
- ग्राम पंचायत ईमित्र संचालक संघ से जुड़े ईमित्र ऑपरेटर अभ्यर्थीयो की तमाम मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए.
- अध्यापक भर्ती में विशेष शिक्षकों के अधिक से अधिक पद निकाले जाए.
- प्रतियोगी भर्ती परीक्षाओं में ओबीसी ईडब्ल्यूएस के नवीनतम सर्टिफिकेटो को मान्य किया और किसी भी चयनित अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट की वजह से बाहर नहीं किया जाए.
- नई भर्तियां निकाली जाए जिसमें रेडियोग्राफर लैब टेक्नीशियन जूनियर अकाउंटेंट, कृषि पर्यवेक्षक, एलडीसी, RAS, ईसीजी, एसआई, CHO, सूचना सहायक, प्रोग्रामर,दंत चिकित्सक, नर्स ग्रेड 2, ANM, पशुधन सहायक, ओटी टेक्निशियन स्टेनोग्राफर, APRO, PRO,जलधारी, सहायक कृषि अधिकारी, सेनेटरी इंस्पेक्टर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, कॉलेज शिक्षा में पीटीआई लाइब्रेरियन और जलदाय विभाग में नई भर्तियां निकाली जाए आदि मांगे है.
ये भी पढ़ें