(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan News: 70 लाख छात्रों को मिलेंगे दो-दो स्कूल ड्रेस, इस महीने से बटेंगे भीलवाड़ा में तैयार कपड़े
Rajasthan School: भीलवाड़ा जिला शिक्षा अधिकारी योगेश पारीक ने बताया कि शिक्षा विभाग ने यूनिफॉर्म का कपड़ा खरीदने के लिए निविदा जारी कर देश भर की कपड़ा कंपनियों से निविदाएं मांगी थीं.
Rajasthan School Uniform: राजस्थान (Rajasthan) के 70 लाख स्टूडेंट्स को जल्द ही नई स्कूल ड्रेस मिलेगी. प्रदेश के सरकारी स्कूलों में आठवीं कक्षा तक अअध्ययनरत विद्यार्थियों को मुफ्त स्कूल यूनिफॉर्म दी जाएगी. इसके लिए भीलवाड़ा (Bhilwara) में कपड़ा तैयार करवाया गया है. इस कपड़े का वितरण इसी सितंबर महीने में शुरू होगा. इसके बाद स्कूल प्रबंधन यूनिफॉर्म की सिलाई करवाकर बच्चों को ड्रेस देगा.
भीलवाड़ा जिला शिक्षा अधिकारी योगेश पारीक ने बताया कि शिक्षा विभाग ने यूनिफॉर्म का कपड़ा खरीदने के लिए निविदा जारी कर देश भर की कपड़ा कंपनियों से निविदाएं मांगी थीं. संगम इंडिया ने 729.29 रुपये, अरविंद कॉट्स स्पिन ने 700 रुपये, सुविधा रेयान 687 रुपये, पदमचंद मिलापचंद ने 567 रुपये और कंचन इंडिया ने 544.25 रुपये प्रति पैकेट की दर से निविदा में हिस्सा लिया था. राज्य सरकार ने भीलवाड़ा की कंचन इंडिया लिमिटेड को सबसे कम दर होने पर टेंडर दिया था. टेंडर जारी होते ही इस कंपनी ने स्कूल ड्रेस के लिए कपड़े का उत्पादन शुरू कर दिया था.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: जैसलमेर में घूमते पकड़े गए 2 संदिग्ध कश्मीरी युवक, मदरसों के नाम पर करते थे उगाही
एक स्टूडेंट को दो ड्रेस
राज्य सरकार ने हर स्टूडेंट को दो ड्रेस देना तय किया है. ऐसे में कपड़ा निर्माता कंपनी के एक पैकेट में प्रति विद्यार्थी दो जोड़ी यूनिफॉर्म होगी. प्रत्येक स्टूडेंट को 2 यूनिफॉर्म दी जाएगी, ताकि एक ड्रेस गंदी होने पर दूसरी ड्रेस पहनकर स्कूल जा सके. इस पर सरकार प्रति विद्यार्थी अधिकतम 600 रुपये खर्च करेगी. आंकड़ों के मुताबिक आठवीं कक्षा तक 70 लाख 77 हजार 465 बच्चों को यूनिफॉर्म मिलेगी. इनमें 34 लाख 81 हजार 646 छात्र और 35 लाख 95 हजार 819 छात्राएं हैं.
4 करोड़ मीटर कपड़े की होगी आवश्यकता
राजस्थान सरकार ने भीलवाड़ा की जिस कंपनी को टेंडर दिया है, वहां हर महीने 2 करोड़ मीटर कपड़े का उत्पादन किया जाता है. प्रदेश में 70 लाख विद्यार्थियों के लिए करीब 4 करोड़ मीटर कपड़े की आवश्यकता होगी. सरकारी स्कूलों में समय पर यूनिफॉर्म पहुंचे, इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से काम जारी है. कपड़ा उत्पादन का काम लगभग पूरा होने को है. बताया जा रहा है कि सितंबर के पहले सप्ताह में ही आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी.