Pratapgarh News: चाऊमीन खाने से 70 लोग फूड प्वॉइजनिंग के शिकार, कई बच्चों की हालत नाजुक
लालगंज कोतवाली के बरिस्ता गांव में उर्स मेले के दौरान चाऊमीन खाने से ये लोग बीमार पड़ गए. वहीं इस घटना के बाद चाऊमीन दुकानदार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
Pratapgarh News: उदयपुर संभाग के प्रतापगढ़ में चाऊमीन खाने से करीब 70 लोग फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हो गए. इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. फूड प्वॉइजनिंग की शिकायत के बाद बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं कुछ बच्चों और महिलाओं का इलाज गांव में ही चल रहा है.
मेले के दौरान खाई चाऊमीन
दरअसल प्रतापगढ़ के लालगंज कोतवाली के बरिस्ता गांव में उर्स मेले के दौरान चाऊमीन खाने से ये लोग बीमार पड़ गए. वहीं इस घटना के बाद चाऊमीन दुकानदार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि गुरुवार को इनायत शाह बाबा के उर्स पर मेले का आयोजन किया गया था, इस मेले में तमाम दुकानदार दुकानें लगाकर खाने पीने के सामान भी बेच रहे थे. इसी मेले में एक चाउमीन की भी दुकान थी.
अस्पताल में लगी भीड़
जानकारी के मुताबिक चाउमीन खाकर महिलाएं और बच्चे अपने अपने घर चले गए. वहीं कुछ देर बाद अचानक से एक-एक कर बच्चों की हालत बिगड़ने लगी तो लोग अपने अपने गांव के पास के डॉक्टरों के पास इलाज कराने को भागे. आसपास के इलाके के ग्रामीण इलाकों में कई डॉक्टरों के यहां देखते ही देखते मरीजों भीड़ जमा हो गई.
कई बच्चों को प्राइवेट हॉस्पिटल किया रेफर
इतनी तादात में मरीजों के लिए व्यवस्था न होने के चलते बाजारों में निजी हॉस्पिटल में बच्चों को भेजा गया, इन बच्चों में जिन बच्चों की हालत ज्यादा बिगड़ने लगी उन्हें सीएचसी बेहतर इलाज के लिए भेजा गया. जहां से चार बच्चों की हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. पहले इमरजेंसी में रखकर इलाज किया गया, जब हालत में कुछ सुधार हुआ तो सभी को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया.
ये भी पढ़ें
Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना की रफ्तार ने बढ़ाई टेंशन, तेजी से बढ़ रहे मामले