Banswara News: पत्नी की मौत के 10 मिनट बाद पति ने भी छोड़ी दुनिया, जानें पूरा मामला
Rajasthan News: गांव के सरपंच रामलाल दायमा ने बताया कि मौत की सूचना मिलने के बाद पूरा गांव अंतिम विदाई में शामिल हुआ. इलाके में ऐसी घटना पहली बार हुई होगी, जब पति-पत्नी की एक साथ अर्थी निकली हो.
Rajasthan News: शादी के समय जीने-मरने का किया गया वादा राजस्थान (Rajasthan) के बांसवाड़ा (Banswara) में एक बुजुर्ग दंपति ने अंतिम सांस तक निभाया. यहां पत्नी की मौत के 10 मिनट बाद पति ने भी दुनिया छोड़ दी. एक ही घर से बच्चों के सामने उनके माता-पिता की अर्थी में साथ उठी. यहीं नहीं एक ही चिता में दोनों का अंतिम संस्कार हुआ. इसके लिए पत्नी को सुहागन का जोड़ा पहनाकर सजाया गया. मरने से पहले अंतिम बार बुजुर्ग पति ने पत्नी को पानी पिलाया था. बिस्तर पर लेटी हुई बीमार पत्नी ने जब पानी का एक घूंट भी भीतर नहीं लिया तो बुजुर्ग को अंदेशा हुआ.
इसके बाद उन्होंने पत्नी को हिलाकर देखा. पत्नी की मौत का सदमा बुजुर्ग से बर्दाश्त नहीं हुआ. बुजुर्ग मौके से उठकर मुश्किल से 10 कदम आगे बढ़े और खड़े-खड़े जमीन पर गिर गए. फिर पता चला कि दोनों की एक साथ मौत हो गई है. मामला बांसवाड़ा के बस्सी चंदनसिंह गांव का है. यहां के गायरी मोहल्ले में रहने वाले 70 साल के रूपा गायरी की 65 वर्षीय पत्नी केसर गायरी को करीब दो महीने पहले पैरालिसिस का अटैक आया था. केसर का उदयपुर से इलाज चल रहा था. शुक्रवार को केसर ने पति रूपा से पीने का पानी मांगा. बुजुर्ग को पानी लेकर पहुंचने में थोड़ी देरी हुई.
इलाके में पहली बार हुई ऐसी घटना
इस बीच जब लौटकर रूपा पानी पिलाने लगे तो केसर ने एक बूंद भी भीतर नहीं ली, तभी रूपा को पत्नी की मौत का पता चल गया. वह सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाए. महज 10 मिनट बाद वह पत्नी के समीप से 10 कदम आगे बढ़े होंगे और फिर खुद भी लड़खड़ाकर गिर गए. गिरने की आवाज सुनकर परिवार दौड़ा तो देखा कि दोनों ही दुनिया में नहीं रहे. गांव के सरपंच रामलाल दायमा ने बताया कि मौत की सूचना मिलने के बाद पूरा गांव अंतिम विदाई में शामिल हुआ. इलाके में ऐसी घटना पहली बार हुई होगी, जब पति-पत्नी की एक साथ अर्थी निकली हो. भाई लाला गायरी बताते हैं कि करीब 50 साल पहले रूपा और केसर बाई की शादी हुई थी. उनके पांच बेटे-बेटी हैं और सभी शादी हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-
Jodhpur: जोधपुर मंडल के रेलवे व्यापारियों की बैठक खत्म, मिशन 3000 एमटी के लक्ष्य पर रहेगा फोकस