Udaipur News: उदयपुर जिला गुरुवार को शोक में डूबा हुआ था. दरअसल यहां बिहार के पूर्णिया क्षेत्र में 23 मई को हुए सड़क हादसे में जान गवाने वाले 8 मजदूरों के शवों का अंतिम संस्कार किया गया. एक ही तहसील के 4 गांव में 8 शवों की अंतिम यात्रा निकाली गई जिसे देख सभी की आंखे नम हो गई. इसमें किसी का कोई पिता था तो किसी का पति. एक परिवार के तो तीन सदस्यों की मौत हुई जो एक मात्र कमाऊ थे. 8 मजूदरों की अंतिम यात्रा में कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.


बता दें कि बुधवार रात को सभी शव बिहार से उदयपुर के खेरवाड़ा तहसील पहुंचे थे. मृतक तहसील के 4  अलग-अलग गांव के रहने वाले थे. सभी के शवों को उनके घर पहुंचाया गया और फिर अगले दिन गुरुवार को सभी की अंतिम यात्रा निकाली गई.


एक ही चिता पर परिवार के तीन सदस्यों का हुआ अंतिम संस्कार


हादसे में किसी ने पिता और किसी ने पति खोया लेकिन सबसे ज्यादा गमगीन माहौल खेरवाड़ा के ग्राम पंचायत करावाड़ा के फुटाला गांव में था. यहां मृतकों में एक ही परिवार के तीन सदस्य शामिल थे.  श्मशान घाट नहीं होने पर खुले में ही एक ही चिता पर तीनों का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान दूरदराज से कई ग्रामीण शव यात्रा में शामिल हुए. तीनों की पाइप के नीचे दबने से मौत हुई थी. घर परिवार का पालन पोषण करने वाले ये तीनों ही थे. कमाऊ लोगों की मौत होने से तीनों के परिवार के सदस्यों के लिए भूखे मरने की स्थिति आ गईं है. गरीब कच्चे झोपड़े में बमुश्किल अपना गुजर बसर करते थे. वहीं पारिवारिक स्थिति कमजोर होने से लोगों ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई.


ऐसे हुआ था हादसा


23 मई सुबह करीब 3:30 बजे त्रिपुरा के अगरतला से एक पाइप लदा ट्रक जम्मू जा रहा था. ट्रक के ऊपर 15 मजदूर सोए हुए थे. अचानक जलालगढ़ थाना के सीमा काली मंदिर के पास ट्रक पलट गया, जिसमें 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए. हादसा ड्राइवर को झपकी आने के कारण हुआ था.  वहीं सूचना मिलते ही जलालगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची थी. चूंकि हादसा बड़ा था इसलिए क्रेन मंगवाई गई और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है. पाइप के नीचे शव दब गए थे. पाइप हटाकर सभी शवों को बाहर निकाला गया था.


ये भी पढ़ें


Rajasthan में राजनीतिक खलबली के बीच सीएम गहलोत का बयान, मंत्री चांदना की टिप्पणी पर कही ये बात


Ajmer News: RAS अधिकारी ने नगर परिषद कर्मचारी से की मारपीट, साफ कराया शौचालय, अब पुलिस में दर्ज हुआ केस