Jodhpur Crime: व्यापारी से दिनदहाड़े 81 लाख की लूट, चार नकाबपोश बदमाशों की करतूत CCTV में कैद
नाकेबंदी के बावजूद पुलिस बदमाशों को पकड़ने में नाकाम रही. पुलिस को चुनौती देते हुए नकाबपोश बदमाश बीच सड़क रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग गए.
Jodhpur Crime News: राजस्थान के दूसरे बड़े जिले जोधपुर में अपराधियों को पुलिस का खौफ नहीं है. बेखौफ अपराधियों ने आज फलोदी में दिनदहाड़े बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया. मंडी व्यापारी से नकाबपोश बदमाश 81 लाख रुपए छीनकर फरार हो गए. व्यापारी बैंक से रुपए निकालकर अपने ऑफिस जा रहा था. सरेआम लूटकांड के बाद हड़कंप मच गया.
वहीं मौके पर सूचना देकर पुलिस को बुलाया गया. नाकेबंदी के बावजूद पुलिस बदमाशों को पकड़ने में नाकाम रही. लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस को चुनौती देते हुए नकाबपोश बदमाश बीच सड़क रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग गए. 81 लाख रुपए ऑफिस ले जाने के क्रम में ब्रेजा कार से चार बदमाश पहुंचे.
मंडी व्यापारी से दिनदहाड़े 81 लाख रुपए की लूट
मंडी व्यापारी रमेश गुलेचा के पीछे-पीछे नकाबपोश बदमाश आ रहे थे. कार गुलेचा के आगे रोककर नकाबपोश चारों बदमाश उतरे और व्यापारी का 81 लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए. लूट की सनसनीखेज वारदात एसएमबी स्कूल के पास हुई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के क्षेत्र की नाकाबंदी की. रफूचक्कर हुए बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल सका.
Kota: 'चाकू मारने का दम रखता हूं', बदमाश ने दी सरेआम धमकी, पुलिस ने लिया ये एक्शन
चार नकाबपोश बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
पुलिस कार और सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है. जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कायल ने वारदात के दौरान घायल हुए मंडी व्यापारी रमेश गुलेचा से अस्पताल में मुलाकात कर हालचाल जाना. उन्होंने बताया कि लूट की वारदात को अंजाम देने वालों को जल्द पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. वारदात की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं. उम्मीद है जल्द बदमाशों को पुलिस सलाखों के पीछे भेजने में कामयाब हो जाएगी.