Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने नौ जिलों और तीन संभागों को निरस्त कर दिया है. भजनलाल शर्मा कैबिनेट की मीटिंग में ये फैसला लिया गया है. अब प्रदेश में 41 जिले और सात संभाग रहेंगे.
राजस्थान के दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़, सांचौर जिलों को खत्म करने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा पाली, सीकर और बांसवाड़ा संभाग को भी निरस्त कर दिया गया है.
ये जिले रहेंगे बाकी
राजस्थान के नौ जिले खत्म होने के बाद अब नए बनने वाले जिलों में से बालोतरा, खैरथल-तिजारा, ब्यावर, कोटपूतली-बहरोड़, डीडवाना-कुचामन, फलोदी और संलूबर जिले ही बाकी रहेंगे.
पिछली गहलोत सरकार को घेरा
वहीं भजनलाल शर्मा की कैबिनेट मीटिंग के बाद मंत्री जोगाराम पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "1956 में राजस्थान के बनने के बाद लंबे समय तक प्रदेश में 26 जिले थे. फिर बाद में सात जिले और बनाए गए. वहीं कांग्रेस की पिछली सरकार ने अपने कार्यकाल के आखिरी समय में 17 नए जिले और तीन संभाग बना दिए. गहलोत सरकार का ये फैसला जनसंख्या के आधार पर भी सही था.
ये बने थे नए जिले
गौरतलब कांग्रेस की पिछली अशोक गहलोत सरकार ने 17 नए जिलों के साथ तीन नए संभाग बनाए थे. इन नए जिलों में जयपुर ग्रामीण, बालोतरा, डीडवाना, फलौदी, अनूपगढ़, जोधपुर ग्रामीण, सलूंबर, सांचौर, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुर सिटी, खैरतल डीग, कोटपूतली, ब्यावर, केकड़ी और दूदू शामिल थे. वहीं सीकर, पाली और बांसवाड़ संभाग को गहलोत सरकार ने नया संभाग बनाया गया था.
जब से राजस्थान में भजनलाल सरकार बनी है तब से ही बीजेपी इसका लगातार विरोध कर रही है. सरकार बनने के कुछ समय के बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि कुछ जिलों को सरकार खत्म कर सकती है.
ये भी पढ़ें
झोपड़े वाला स्कूलः माउंट आबू की बर्फीली हवाओं में ठिठुरते बच्चे, जंगली जानवरों का भी खौफ