Bhilwara News: जेल में बैठे 9 बंदियों ने करवाया गुटखा व्यापारी का अपहरण, पुलिस ने 3 घंटे में ऐसे छुड़ाया
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि किडनैपिंग की प्लानिंग 15 दिन पहले विनोद सिंह उर्फ लक्की शूटर और सत्तु माली ने जेल में रह रहे अपने साथियों के साथ बनाई थी.
Bhilwara News: भीलवाड़ा जिले में गुटखा व्यापारी के अपहरण मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद सामने आया कि 9 आरोपियों ने जेल में बैठकर ही अपहरण की प्लानिंग की थी और जेल से बाहर आते ही अपहरण की वारदात की अंजाम दिया. खास बात यह है कि व्यापारी दीपक कृपलानी को आरोपियों के चंगुल से पुलिस ने महज तीन घंटे में ही छुड़ा लिया. पुलिस ने 9 आरोपियों को मामले में नामजद किया है जो अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.
पुलिस ने नहीं छोड़ा पीछा, लहूलुहान मिला व्यापारी
भीलवाड़ा एसपी आदर्श सिधू ने बताया कि दीपक कृपलानी सोलंकी टॉकीज रोड शास्त्री नगर ने रिपोर्ट दी कि मेरे भाई ललित का शाम 4.15 पर फोन आया और उसने बताया कि मुझे किडनैप किया गया है और आंखों पर पट्टी बाध रखी है. मेरे साथ मारपीट कर रहे हैं व मेरे सिर पर गन लगा रखी है. फिरौती राशी पांच करोड की मांग कर रहे हैं. गंभीरता को देखते हुए तत्परता से कार्रवाई की गई जिसके तहत समस्त जिले में नाकाबंदी कराई गई. तभी सूचना प्राप्त हुई कि अपहरण में काम में ली गई कार को कोटा की तरफ जातर देखा गया है, जिससे उस क्षेत्र में आने वाले थानों पर सघन नाकाबंदी व सर्च ऑपरेशन किया.
सर्च अभियान में कोटडी थाने के बाहर नाकाबंदी शुरू की गई. दौराने नाकाबंदी एक सफेद रंग की कार नाकाबंदी देखकर दूर से वापस मुड़कर भागने लगी. कार को पकड़ने के लिए पीछा किया. जहाजपुर रोड पर रोका तो उसमें से दो युवक उतरकर भागने लगे, भागने वाले युवकों का पीछा किया गया. गाड़ी में बैठे हुये अन्य लोगों को देखा तो पीछे की सीट पर बीच में अपहृत ललित कृपलानी लहूलुहान हालत में मिला. आरोपियों को दबोचा और थाने लाए. मामले में सन्नी ओड, सत्तू माली और विनय को गिरफ्तार किया.
जेल में रची साजिश
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर सामने आई कि उक्त घटना की योजना करीब 15 दिन पहले विनोद सिंह उर्फ लक्की शूटर और सत्तु माली ने जेल में रह रहे अपने साथियों के साथ बनाई थी. विनोद सिंह द्वारा अन्य सभी साथियों को बताया कि ललित कृपलानी जिसके पान मसाले की एजेंसी है, उसका अपहरण करना है. जिससे फिरौती के रूप में मोटी रकम वसूली जा सकती है. क्योंकि कोरोना में उसने बहुत कमाया है. सभी को मोटी रकम देने का लालच दिया. योजना के अनुसार सभी अभियुक्तों में ललित कुपलानी के ऑफिस, निवास एवं अन्य आने जाने वाले स्थानों की रैकी करना शुरू कर दिया और फिर वारदात को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें
Barmer News: पशु आहार की आड़ में नकली जीरा बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश, मालिक गिरफ्तार
BSF Arrested Intruder: बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिया को राजस्थान से किया गिरफ्तार, ये थी साजिश