उदयपुर: झीलों की नगरी उदयपुर ने होने वाले अलग-अलग और अनौखे महोत्सव की श्रृंखला में एक और महोत्सव होने जा रहा है. यह है पक्षियों का महोत्सव यानी बर्ड फेस्टिवल.इसके नाम से ही समझ सकते हैं कि यह पक्षियों से जुड़ा महोत्सव होगा.इसकी शुरुआत 20 जनवरी से होगी. इसका समापन 22 जनवरी को होगा. उदयपुर बर्ड फेस्टीवल का आयोजन 9वीं बार किया जा रहा है. इसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग आते हैं. यह एक ऐसा आयोजन है, जिसे आप न सिर्फ देख सकते हैं बल्कि इसमें भाग भी ले सकते हैं.बनाई गई टीमों में शामिल होकर बर्ड रेस का हिस्सा भी बन सकते हैं.  


कोरोना काल के बाद पहली बार ऑफलाइन मोड में होगा


मुख्य वन संरक्षक आरके सिंह ने कहा है कि पर्यावरण व पक्षियों के संरक्षण के प्रति जनजागरूकता पैदा करने के लिए पिछले आठ सालों से आयोजित हो रहे उदयपुर बर्ड फेस्टिवल न सिर्फ राजस्थान अपितु देश भर में अनूठा फेस्टिवल है.कोरोना काल के बाद पहली बार ऑफलाइन मोड पर आयोजित हो रहे इस फेस्टिवल को पूरे उत्साह से मनाने के लिए जुड़े समस्त अधिकारी,कर्मचारी और पक्षीप्रेमी बेहतर तैयारियां कर रह हैं.बता दें कि कोरोना काल मे फेस्टिवल हुआ तो जरूर था लेकिन ऑनलाइन मोड में. इसमें प्रतिभागी आनंदित नहीं हुए थे.अब जब ऑफलाइन हो रहा है तो लोग इसमें हिस्सा लेने आ रहे हैं.


ये होंगे कार्यक्रम


उदयपुर बर्ड फेस्टिवल का उद्घाटन 20 जनवरी को शहर के गोल्डन पार्क में होगा.इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के बच्चे के लिए मध्य पेंटिंग और नेचर क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. दोपहर बाद 2.15 बजे सूचना केन्द्र (चेतक सर्कल) पर आयोजित पक्षी फोटो गेलेरी एवं स्टाम्प प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा.तीन बजे से ओटीएस में पक्षी संरक्षण में कार्यरत देश के प्रख्यात पक्षी विशेषज्ञ डॉ असद आर रहमानी, बिक्रम ग्रेवाल, गरिमा भाटिया व रजत भार्गव आदि के साथ संवाद व नेचर लिटरेरी फेस्टिवल एवं कार्यशाला का आयोजन होगा.पक्षी और प्रकृति प्रेमियों हेतु फोटोग्राफी की बारीकियां सिखाने के उद्देश्य से ओटीएस परिसर में ही निकोन वर्कशॉप का आयोजन होगा.


फेस्टिवल के दूसरे दिन 21 जनवरी को उदयपुर संभाग के प्रमुख वेटलेण्ड की फील्ड विजिट विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में करवाई जाएगी.यह फिल्ड विजिट चार अलग-अलग रूट पर रहेगी.निर्धारित किए गए दो रूट पर रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो गए हैं. शेष अन्य दो रूट ‘डिण्डोली-भूपालसागर’ एवं ‘पीलादर-मक्कारशाह-चावण्ड’के लिए रजिस्ट्रेशन खुले हुए हैं.इच्छुक पक्षी प्रेमीगण अपना रजिस्ट्रेशन 19 जनवरी को शाम तक करा सकते हैं, इसके लिए उन्हें विनय दवे (9928038679) अरूण सोनी (98280 66650) से संपर्क करना होगा. इसके बाद 22 जनवरी को सम्मान और समापन समारोह होगा.


बर्ड रेस भी आयोजित होगी


इस महोत्सव में बर्ड रेस भी होगी. इसमें अलग-अलग टीमें बनेगी और प्रत्येक टीम को 40 किलोमीटर का एरिया दिया जाएगा.टीम एक साथ इन एरिया जाएगी और पक्षियों की गणना करेगी.फिर विजिट के बाद देखा जाएगा कि किस टीम ने कितने पक्षियों की गणना की है. उसे विजेता घोषित किया जाएगा.शर्त यह रहेगी की पक्षी कॉमन नहीं होने चाहिए.इसलिए इसमें चुनौती यह रहती है कि यूनिक पक्षियों को देखना और टाइमिंग से रिकॉर्ड करना.


ये भी पढ़ें


Udaipur News: उदयपुर में हैवानियत: 13 साल की बच्ची का अपहरण कर 5 दिन तक गैंगरेप, 6 गिरफ्तार