Ajmer News : नेशनल हाइवे पर बस-ट्रेलर की टक्कर में 2 की मौत, बस में सवार थे कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के छात्र
राजस्थान के अजमेर में एक बस ड्राइवर ने हाइवे पर ट्रेलर को टक्कर मार दी जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 10 से अधिक यात्री घायल हो गए. बस में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी सवार थे.
Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर (Ajmer) में जयपुर से उदयपुर जा रही बस नरेली बायपास के पास हाइवे (Highway) आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 10 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं जिनमें छह की हालत गंभीर है. यात्रियों का आरोप है कि ड्राइवर नशे ही हालत में बस चला रहा था. यह हादसा आज सुबह करीब 3.30 बजे हुआ. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया. बस में अधिकांश यात्री कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (Constable recruitment exam) के अभ्यर्थी थे.
उधर, पुलिस ने वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू करवाया. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर परिजनों को जानकारी दे दी गई है. पुलिस के मुताबिक, हादसे में भरतपुर के जगदीश और उदयपुर के रमेश मीणा की मौत हुई है. हादसे में छत्रगढ़ बीकानेर के महेंद्र सांखला, उदयपुर के सोमदेव, विपिन मीणा, पाली के अमूल मेघवंशी, उदयपुर के प्रदीप मीणा गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना की जानकारी मिलने पर एडिशनल एसपी विकास सागवान व डीएसपी छवि शर्मा ने मौके पर पहुंचकर घायलों से घटना की जानकारी ली.
बस में फंस गए थे घायल यात्री
हादसा इतना भीषण था कि बस का गेट क्षतिग्रस्त हो गया. बस में सवार यात्रियों और घायलों को मुश्किल से खिड़की तोड़कर निकाला गया. इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. हादसे के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस दोनों वाहन जब्त कर हादसे की वजह तलाशने में जुटी है.
नशे में बस चला रहा था ड्राइवर
अस्पताल में भर्ती घायल यात्री अमित गोयल ने बताया कि बस का चालक शराब के नशे में था. बस में सवार यात्रियों ने उसे कई बार टोका और ठीक से गाड़ी चलाने को कहा लेकिन उसने किसी की नहीं सुनीं और बेपरवाह होकर बस चलाता रहा. तेज गति से बस चलाते हुए उसने ट्रेलर को टक्कर मार दी. हादसे में घायल भाउवा उदयपुर निवासी प्रदीप ने बताया कि बस में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के कैंडिडेट भी सवार थे. वह खुद भी परीक्षा देकर वापस अपने गांव लौट रहे थे और यह हादसा हो गया.
ये भी पढ़ें -