Rajasthan News: राजस्थान के नागौर जिले में एक ट्रक बेकाबू होकर सड़क पर पलट गया, जिससे ट्रक में भरा केमिकल सड़क पर फैल गया. सड़क पर केमिकल फैलने के बाद ग्रामीण उसे लूट कर ले गए. ग्रामीण इसे पेट्रोल समझकर केमिकल को लूटने के लिए सड़क पर दौड़ पड़े. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग मौके का फायदा उठाते हुए ट्रक का केमिकल बर्तनों में भरकर घर ले जा रहे हैं.
ट्रक के सड़क पर पलटने के बाद बच्चे हों या बूढ़े,स्त्री हो या पुरुष या किसी भी उम्र का कोई भी है, सभी मोके का फायदा उठाने में लगे हुए है. ग्रामीण घरों में जो बर्तन मिला उसमें ही केमकल भर कर ले गए. हालांकि इस केमिकल को ग्रामीण पेट्रोल और डीजल समझ कर भर कर ले गए थे लेकिन वह डीजल ने कंपोजिट सालवेट से भरा हुआ था. जब यह सड़क पर पलटा तो ग्रामीणों ने जमकर ट्रक की लूट की.
गाय को बचाने के चक्कर में पलटा ट्रक
राजस्थान के नागौर में जो ट्रक पलटा है वह बीस हजार लीटर केमिकल यानी कंपोजिट सालवेट से भरा हुआ था. जो गुजरात से हरियाणा जा रहा था, जब यह केमिकल से भरा ट्रक नागौर से गुजर रहा था तब अचानक सामने से आ रही एक गाय को बचाने के चक्कर में अमरपूरा के पास बेकाबू हो गया. इसके बाद फिर यह ट्रोला पलट गया, ट्रोला पलट जाने से उसमें भरा केमिकल सड़क पर आ गया. फिर आस पास के ग्रामीणों को जब इस बात की सूचना मिली थी की डीजल से भरा ट्रक पलट गया है तो फिर ग्रामीण इस केमिकल को लूटने के लिए टूट पड़े.
Ajmer News: अजमेर में आखा तीज पर 5 जोड़ों का हुआ था बाल विवाह, मामले में 17 एजेंसियां तलब