Udaipur Tourism: झीलों की नगरी उदयपुर को देखने नवंबर में रिकॉर्ड संख्या में आए सैलानी, इस तरह से टूटा 12 साल का रिकॉर्ड
Udaipur News: नवंबर में 1,85,410 पर्यटक उदयपुर आए, इतने अधिक सैलानी पिछले 12 सालों में नवंबर में नहीं आए थे. इससे पहले नवंबर 2021 में 1.60 लाख पर्यटक आए थे. इस साल आए पर्यटको में 1,74,900 देसी थी.
Rajasthan News: झीलों की नगरी उदयपुर को लगातार देश और दुनिया में पसंद किया जा रहा है. इसी कारण आनेवाले पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में दिसंबर में उदयपुर को यह अचीवमेंट मिला है कि यहां नवंबर महीने में पर्यटकों की संख्या ने पिछले 12 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. यहां दीपावली के बाद लगतार पर्यटकों की संख्या बढ़ी और इसमें सबसे ज्यादा गुजरात और दिल्ली के पर्यटक आए. यही नहीं इस बार पंजाब से भी काफी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचे. हालांकि, यह आंकड़े अक्टूबर से कम है. अक्टूबर में पर्यटकों का आंकड़ा दो लाख के पार पहुंचा था जो अक्टूबर में अब तक का सर्वाधिक है. हर साल दिसंबर और अक्टूबर में ही सबसे ज्यादा पर्यटक यहां पहुंचते हैं.
कोविड के बाद विदेशी पर्यटकों का रिकॉर्ड
पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि नवंबर में 1,85,410 पर्यटक पहुंचे है, जो नवंबर में पिछले 12 सालों में नहीं आए. इससे पहले सबसे ज्यादा साल 2021 में 1.60 लाख पर्यटक आए थे. सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि पहली बार विदेशी टूरिस्ट ने भी रिकॉर्ड तोड़ा है. यहां कोविड के बाद नवंबर में 10,510 पर्यटक पहुंचे है. विभाग ने जब पर्यटक से जानना चाहा तो उनका कहना था कि इंडिया में कोविड का खतरा नहीं है. 1,85,410 पर्यटकों में 1,74,900 देसी पर्यटक हैं.
इसलिए यहां आ रहे पर्यटक
झीलों की नगरी उदयपुर अपनी खूबसूरती के साथ-साथ आए दिन किसी ना किसी रूप में विश्व पटल पर अपनी छाप छोड़ रहा है. उदयपुर को कभी सबसे खूबसूरत शहर का अवार्ड तो कभी महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित शहर का अवॉर्ड मिल रहा. यहीं नहीं लगातार यहां काफी बड़े-बड़े इवेंट भी हो रहे हैं. वहीं एक सबसे बड़ा फैक्टर यह काम कर रहा है कि यहां बड़ी संख्या में प्री-वेडिंग शूट हो रहे हैं. उदयपुर युवाओं की पहली पसंद बन गई है. दरअसल, यहां कई ऐसी जगह है जहां फोटो शूट का कोई शुल्क नहीं लगता और बेहतरीन लोकेशन मिल जाती है.