Udaipur News: कोरोना संक्रमण के दो साल बाद स्कूल खुले. हालात यह हैं कि अब भी 38800 स्टूडेंट्स हैं जिन्हें स्कूल की चौखट तक नसीब नहीं हुई है. जबकि शिक्षा विभाग की तरफ से दो बार प्रवेशोत्सव कार्यक्रम चलाया जा चुका है. यही नहीं आदेश नहीं मानने पर सभी जिला स्तर के शिक्षा अधिकारियों को नोटिस भी जारी किया जा चुका है. इसके बाद भी स्थिति नहीं सुधरी है. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने गौरव अग्रवाल ने आदेश जारी कर तीन दिन में बच्चों को स्कूल से जोड़कर पोर्टल पर रिपोर्ट डालने की कहा है.
तीन दिन में शेष बच्चों को जोड़कर रिपोर्ट भेजें
निदेशक गौरव अग्रवाल ने अपने आदेश में लिखा कि सभी चिन्हित आउट ऑफ स्कूल स्टूडेंट्स को 7 सितंबर तक विद्यालयों से जोड़ा जाना था. बार-बार कहने के बाद भी ये चिन्हित ड्रॉप आउट, अनामांकित और आउट ऑफ स्कूल 77253 स्टूडेंट्स में से सिर्फ 38443 स्टूडेंट्स को ही विद्यालय से जोड़ा गया. शेष 38810 छात्र-छात्राओं को अभी तक विद्यालयों से जोड़े नहीं जा सका. इन्हें तीन दिन में जोड़कर रिपोर्ट भेजें.
होगी अधिकारियों और कार्रवाई
निदेशक गौरव अग्रवाल ने आगे अधिकारियों को कहा कि रिपोर्ट के अनुरूप ऐसे विद्यालय, जिनके परिक्षेत्र में सर्वे रिपोर्ट में चिन्हिकृत बालक-बालिका नामांकन से वंचित हैं उनकि सूची भेजकर निर्देशित किया जाता है कि सर्वे में चिन्हित समस्त ड्रॉप आउट एवं अनामांकित बालक-बालिकाओं को तीन दिवस में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम कर पोर्टल पर डाटा प्रविष्टि करवाना सुनिश्चित करें.
जिन पीईईओ-यूसीईईओ का नव नामांकित विद्यार्थी प्रवेश संख्या शून्य है, उन्हें आगामी तीन दिन में सर्वे के दौरान चिन्हित समस्त छात्र-छात्राओं को शत-प्रतिशत विद्यालय से जोड़ना सुनिश्चित कर पालना रिपोर्ट तीन दिन के पश्चात विभाग को भेंजे. तीन दिन के बाद भी नामांकन शत-प्रतिशत न होने की स्थिति में संबंधित संस्था प्रधान-पीईईओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें
Udaipur News: पिछले 5 महीने में CM अशोक गहलोत का 8वां दौरा, जानें- क्यों अहम है मेवाड़