Rajasthan News: राजस्थान में हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को मिलेगी यह खास सुविधा, शहर तक आना होगा आसान
राजस्थान में उदयपुर शहर में एयरपोर्ट पर उतरते ही एसी बस की सुविधा मिलेगी. जो 23 किलोमीटर दूर शहर में करीब सवा घन्टे में पहुंचेगी और किराया मात्र 40-45 रुपए ही लगेगा.
![Rajasthan News: राजस्थान में हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को मिलेगी यह खास सुविधा, शहर तक आना होगा आसान Rajasthan News AC Bus facility given in the airports in rajasthan ann Rajasthan News: राजस्थान में हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को मिलेगी यह खास सुविधा, शहर तक आना होगा आसान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/05/14ffe9ca41d62cad47e8e89e1f3e2f31_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan: छोटे शहरों में अक्सर देखा है कि हवाई यात्रा कर एयर पोर्ट पर जब यात्री उतरते है तो उन्हें कैब कर ही घर जाना पड़ता है. अब राजस्थान में उदयपुर शहर में एयरपोर्ट पर उतरते ही एसी बस की सुविधा मिलेगी. जो 23 किलोमीटर दूर शहर में करीब सवा घन्टे में पहुंचेगी और किराया मात्र 40-45 रुपए ही लगेगा. इसका ट्रायल हो चुका है और अगके हफ्ते से यह सुविधा शुरू भी हो जाएगी.
चलेगी दो एसी बसें, हर माह 1 लाख यात्रियों को फायदा
यह सुविधा उदयपुर में आने और यहां से जाने वाले यात्रियों के लिए होगी. शहर से महाराणा प्रताप एयरपोर्ट के लिए अगले सप्ताह से रोज 2 एसी सिटी बसें चलेंगी. पब्लिक ट्रांसपोर्ट की यह लग्जरी सुविधा पहली बार शुरू की गई है. नगर निगम ने एयरपोर्ट डायरेक्टर नंदिता भट्ट की मौजूदगी में बसों का ट्रायल कर लिया है. नियमित संचालन के लिए परिवहन विभाग के जयपुर मुख्यालय से रूट की औपचारिक अनुमति बाकी है. इन बसों के चलने से हर शहर से एयरपोर्ट तक हर महीने आने-जाने वाले औसत 1 लाख यात्रियों सहित अन्य मुसाफिरों के लिए सस्ती-सुविधाजनक परिवहन सेवा मिलेगी. हवाई यात्रियों और उन्हें रिसीव-सी ऑफ करने वाले परिजनों को प्राइवेट वाहनों में भारी भरकम किराये से राहत मिलेगी.
अभी यह है हालात
अभी टैक्सी से एयरपोर्ट से शहर तक प्रति यात्री 200 रुपए तक चुकाने पड़ते हैं. बस में 40 से 45 रुपए तक ही लगेंगे. प्रभारी अधिकारी लखनलाल बैरवा ने मीडिया को बताया कि एसी बसों का संचालन शहर के पहाड़ी बस स्टैंड, चेतक सर्कल, कोर्ट तिराहा, देहलीगेट, सूरजपोल, फतह स्कूल, कुम्हारों का भट्टा, बीएन कॉलेज, एमबी कॉलेज, सेवाश्रम, ठोकर चौराहा, सुंदरवास, प्रतापनगर, विद्यापीठ, ट्रांसपोर्ट नगर, हिंदुस्तान जिंक, देबारी पावर हाउस, डबोक और एयरपोर्ट होगा. शुरुआत में सभी जगह स्टॉपेज रहेंगे, जो बाद में यात्री मिलने के अनुसार घटाए जा सकते हैं. 20 से 23 किमी लंबे इस रूट पर एक तरफ का करीब डेढ़ घंटे का समय लगेगा. बसों का संचालन समय एयरपोर्ट पर फ्लाइटों के आने-जाने के समय के अनुसार ही रहेगा.
यह भी पढ़ें:
Rajasthan: जोधपुर के बाजारों में बादाम से महंगा बिक रहा है नींबू...आगे आप खुद पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)