Alwar News: 2 लाख रुपये की सैलेरी पा रहे तीन लेक्चरर्स पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, ACB ने की कार्रवाई
तीनों लेक्चरर्स की तनख्वाह करीब दो-दो लाख रुपये प्रति माह बताई जा रही है, इन्हें पांच-पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते एसीबी ने गिरफ्तार किया है.
![Alwar News: 2 लाख रुपये की सैलेरी पा रहे तीन लेक्चरर्स पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, ACB ने की कार्रवाई Rajasthan News ACB action in Alwar 3 lecturers arrested for demanding bribe of five thousand rupees ann Alwar News: 2 लाख रुपये की सैलेरी पा रहे तीन लेक्चरर्स पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, ACB ने की कार्रवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/06/d804c33344bf010ee3f429d6cb525357_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Alwar News: अलवर जिले के बीबीरानी में राजकीय पीजी महाविद्यालय में एसीबी ने कार्रवाई की. जिसमें कार्यवाहक प्राचार्य सहित तीन लेक्चरर्स को 15 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया है. तीनों लेक्चरर्स की तनख्वाह करीब दो-दो लाख रुपये प्रति माह बताई जा रही है, इन्हें पांच-पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते एसीबी ने गिरफ्तार किया है.
बिल पास कराने के एवज में मांगी रिश्वत
दरअसल मामला अलवर जिले के बीबीरानी राजकीय पीजी महाविधायल का है, जहां एनएसएस कैंप के करीब 70 हजार रुपये के बकाया बिल पास कराने की एवज में तीनों ने रिश्वत की मांग की थी. परिवादी हरिप्रसाद यादव ने इसकी शिकायत अलवर एसीबी को की, जिसमें बताया गया कॉलेज में 22 से 27 मार्च तक लगे एनएसएस शिविर में भोजन, चाय नाश्ता और स्टेशनरी सहित विभिन्न कामों के 77 हजार 22 रु के बिल का भुगतान बकाया चल रहा था. इस बिल को पास करने कि एवज में 20 हजार रु की रिश्वत की मांग की जा रही है जिसमें पंद्रह हजार देना तय हुआ.
ये तीन लेक्चरर्स हुए गिरफ्तार
एसीबी ने सत्यापन कराने के बाद कार्रवाई करते हुए तीन लेक्चरर्स श्रीनारायण बैरवा जो कार्यवाहक प्राचार्य है, दीपक अहलावत जो इतिहास पढ़ाते हैं और हिंदी पढ़ाने वाले रमेश चंद शर्मा को पांच- पांच हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. यह कार्रवाई एसीबी के एएसपी विजय सिंह के नेतृत्व में प्रेम सिंह निरीक्षक और टीम ने की.
ये भी पढ़ें
Rajasthan: प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ा घोटाला, 1 करोड़ से ज्यादा हड़प गए अधिकारी, 12 हुए निलंबित
Deva Gurjar Murder: करीबी दोस्त ने रची थी साजिश, अकेला देख की थी देवा गुर्जर की हत्या
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)