Jodhpur News: राजस्थान में पिछले कुछ महीनों से घूसखोरों के खिलाफ एसीबी सख्त नजर आ रही है. इसी कड़ी में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने बुधवार को जोधपुर में भगत की कोठी के रेलवे मंडल के के वेलफेयर इंस्पेक्टर और रेलवे डीजल शेड के तकनीशियन को परिवादी से तीन लाख 35 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
इसलिए मांगी रिश्वत
एसीबी के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी कि मेडिकल बोर्ड ने स्वास्थ्य कारणों से तकनीकी पद से उसे अयोग्य करार दिया गया, जिसके बाद परिवर्तन पत्रावली को लेकर उसके पक्ष में अनुशंसा करने के बदले वेलफेयर इंस्पेक्टर रेलवे डीजल शेड के तकनीशियन माध्यम से तीन लाख 35 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था.
रंगे हाथों किया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद दल ने बुधवार आरोपी वेलफेयर इंस्पेक्टर राजेन्द्र गुर्जर और तकनीशियन नंद किशोर को परिवादी से तीन लाख 35 हजार रुपये (35 हजार रूपये भारतीय मुद्रा एवं तीन लाख रुपये डमी) की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है. आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
वहीं हाल ही में जयपुर की एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए भरतपुर के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी और एक सहायक कर्मचारी को 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. दोनों अधिकारी परिवादी से स्कूल में बच्चों को बंटने वाले पोषाहार का बिल पास करवाने के एवज में 12 फसदी की रिश्वत लिया करते थे. परिवादी मार्च महीने से दोनों अधिकारियों को रिश्वत देता आ रहा था.
ये भी पढ़ें
राजस्थान की रजवाड़ी शराब, जब चांद से आए आदमी ने चखी
Rajasthan News: राजस्थान में दिवाली तक इस विभाग में चार हजार पदों पर होगी भर्ती, यह है सरकार का प्लान