Udaipur News: एएसआई और कांस्टेबल के खिलाफ ACB का एक्शन, 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
एसीबी को शक है कि दोनों मिलकर यह रिश्वत का खेल लंबे समय से कर रहे हैं. इसलिए एएसआई और कांस्टेबल के घर की भी तलाशी ली जा रही है.
Udaipur News: उदयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. डूंगरपुर (Dungarpur) जिले में एक एएसआई (ASI) और कांस्टेबल को 50 हजार रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है. अब इन दोनों के घर पर तलाशी ली जा रही है, क्योंकि रिश्वत की राशि के अलावा मौके पर कांस्टेबल से एसीबी ने 20 हजार रुपये भी जब्त किए थे. आशंका है कि दोनों मिलकर यह रिश्वत का खेल लंबे समय से कर रहे हैं. यह जो रिश्वत राशि ली गई इसके पीछे भी हैरान कर देने वाला कारण सामने आया है.
यह कारण आया सामने
एसीबी महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की डूंगरपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि मेरे रिश्तेदार के खिलाफ पुलिस थाना आसपुर में मुकदमा दर्ज है. इस प्रकरण में एफआर लगाने की एवज में थाने का ईसाई सुरेन्द्र सिंह 1 लाख रूपये रिश्वत राशि मांग रहा है. यही नहीं आगे परिवादी ने बताया कि मेरे खिलाफ भी थाने में एक प्रकरण दर्ज है, जिसे हल्का करने और गिरफ्तार आरोपी से मारपीट नहीं करने की एवज में थाने का कांस्टेबल विजयपाल सिंह ने 40 हजार रुपये की मांग की है. राशि नहीं देने पर हर दिन परेशान किया जा रहा है. एसीबी ने शिकायत के सत्यापन किया और परिवार पहली किश्त के रूप में 50 हजार रुपये दोनों को देने गया. इसी समय एसीबी ने दोनों आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
एसीबी ने राजस्थान के लोगों से अपील की
एसीबी महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हैल्पलाईन नं. 1064 और Whatsapp हेल्पलाइन नंबर 94135-02834 पर किसी भी समय संपर्क कर भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी. विदित रहे कि एसीबी राजस्थान राज्य में राज्य कर्मियों के साथ-साथ केंद्र सरकार के कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने को अधिकृत है.
ये भी पढ़ें