Sikar News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने सीकर के नीमकाथाना कोतवाली थाने के एसआई को परिवादी से कथित तौर पर एक लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि आरोपी एसआई सुभाषचंद ने परिवादी से उसके खिलाफ दर्ज मामले में आरोपी नहीं बनाने के एवज में 1.50 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी.
घर के साथ दूसरे ठिकानों पर तलाश
उन्होंने बताया कि गुरुवार को टीम ने आरोपी पुलिस उपनिरीक्षक सुभाषचंद को परिवादी से एक लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी के घर के साथ-साथ अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
ऐसे पकड़ा गया एसआई
दरअसल एसआई ने परिवादी से पांच लाख रुपये रिश्वत की डिमांड की थी. इसमें तीन लाख रुपये पहले और दो लाख रुपये बाद में देने की मांग की गई. दोनों में डेढ़ लाख रुपये में डील हुई. एसआई सुभाष चंद ने परिवादी को रिश्वत की रकम के साथ सीकर बुलाया, जहां गाड़ी में पहुंचकर एसआई पिपराली रोड पर परिवादी से पैसे लेकर जैसे ही गाड़ी में रखने लगा, वैसे ही एसीबी की टीम ने एसआई को धर लिया. वहीं इसके बाद एसआई के दस्तावेजों की जांच की गई.
ये भी पढ़ें
Alwar Crime News: अलवर में सिख शख्स की आंखों में मिर्च डालकर बाल काटे, हत्या का था प्लान
Bharatpur News: संत विजय दास इलाज के लिए दिल्ली रेफर, आत्मदाह की कोशिश में 80 फीसदी तक जले