Bundi News: पटवारी की नौकरी मिलते ही घूसखोर बना सेना से रिटायर्ड फौजी, एसीबी ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
Patwari Arrested: एसीब आरोपी से फिलहाल रिश्वत की रकम बरामद नहीं कर सकी है. उस पर आरोप है कि वह बिना रिश्वत लिए किसी का काम नहीं करता था.
Bundi Crime: राजस्थान के बूंदी में एसीबी ने 20 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को दबोचा है. यह पटवारी सेना से रिटायर हुआ था और रिटायर होने के बाद इसे राजस्व विभाग में पटवारी की जॉब मिली थी. एसीबी के कहा कि आरोपी ने नौकरी मिलने के साथ ही घूसखोरी का काम शुरू कर दिया. उसके पास 2 गांव की जिम्मेदारी थी, जहां बिना रिश्वत लिए यह पटवारी किसी भी आमजन का कोई काम नहीं करता था. लेकिन इसी बीच किसी ग्रामीण ने हिम्मत जुटाई और एसीबी को शिकायत दी.
रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया रिटायर्ड फौजी
शिकायत मिलने पर एसीबी हरकत में आई और आरोपी को रंगे हाथों दबोचा. इस दौरान आरोपी 20 हजार की रिश्वत को फेंक कर मौके से फरार हो गया. जिस जगह पर एसीबी ने कार्रवाई की उस जगह से करीब 30 मिनट तक आरोपी एसीबी को इधर-उधर फिल्मी स्टाइल में भगाता रहा. आखिरकार एसीबी की टीम ने दबिश देते हुए कोटा रोड से उसे धर दबोचा. हालांकि एसीबी की टीम को आरोपी के पास से रिश्वत की रकम नहीं मिली, लेकिन एसीबी की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिश्वत की राशि बरामद करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं.
पीड़ित ने कार्यालय में आकर दी थी शिकायत
पुलिस उप अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ज्ञान चंद मीणा ने बताया कि परिवादी ने 2 जुलाई को एसीबी चौकी में उपस्थित होकर शिकायत दी थी कि मेरी जमीन बीबनवा रोड पर है जिसका नामांतरण खोलने के एवज में पटवारी मुझसे 40 हजार की रिश्वत मांग रहा है, जिसका वेरिफिकेशन कराया गया तो शिकायत सही पाई गई. पटवारी परिवादी से 20000 रुपए लेने को तैयार हो गया. एसीबी ने जाल बिछाया और पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा. भनक लगने पर पटवारी अपने देवपुरा स्थित कार्यालय के बाहर परिवादी से रिश्वत की राशि लेकर फरार हो गया. आरोपी से रिश्वत की राशि बरामद करने का प्रयास जारी है. आरोपी पटवारी सेना का रिटायर फौजी है और उस पर आरोप है कि वह बिना रिश्वत लिए कोई काम नहीं करता है.
ट्रैप करते ही भागा आरोपी, 30 मिनट तक दौड़ी एसीबी
जैसे ही आरोपी को पता चला कि वह एसीबी के जाल में फंस चुका है, वह तुरंत कार्यालय छोड़कर भागने लगा. लगभग 30 मिनट तक वह एसीबी को इधर उधर घुमाता रहा और आखिरकार उसे कोटा रोड पर एसीबी ने धर दबोचा. पटवारी के रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने से पूरा विभाग सकते में है.
यह भी पढ़ें: