ACB Raid: एसीबी (ACB) मुख्यालय के निर्देश पर कोटा-देहात इकाई ने गुरूवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. एसीबी ने छापामार कार्रवाई करते हुए राज्य कृषि विपणन बोर्ड (State Agricultural Marketing Board) के सहायक अभियंता राधेश्याम गुप्ता के रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी राधेश्याम गुप्ता ने बिलों के भुगतान के एवज में रिश्वत की मांग की थी. आरोपी ने पीड़ित से कमीशन के एवज में 85 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी. पीड़ित ने मामले की शिकायत एसीबी से की थी. जिस पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. 


बिलों के भुगतान के एवज में मांग रहा था कमीशन
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि ए.सी.बी. की कोटा-देहात इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि, आदिवासी छात्रावास में करवाए गए रिपेयरिंग कार्यों के बकाया 17 लाख रुपए के बिलों के भुगतान में 2 प्रतिशत कमीशन के रूप में राधेश्याम गुप्ता सहायक अभियंता, राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड, खण्ड कोटा द्वारा 1 लाख 2 हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है. जिस पर एसीबी के कोटा के उप महानिरीक्षक पुलिस कल्याणमल मीणा के सुपरवीजन में एसीबी की कोटा-ग्रामीण इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेरणा शेखावत के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर गुरूवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था.


ऑफिस में ही बैठकर ले रहा था रिश्वत
पुलिस निरीक्षक पृथ्वीराज मीणा एवं अन्य के ट्रेप कार्रवाई करते हुए राधेश्याम गुप्ता पुत्र स्व. फूलचंद गुप्ता निवासी मकान नं. 52, प्रेम मंदिर कॉलोनी, बजरिया, सवाईमाधोपुर हाल निवासी 7 डी 15, महावीर नगर विस्तार, कोटा हाल सहायक अभियंता, राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड, खण्ड कोटा को परिवादी से 85 हजार रुपए रिश्वत राशि के रूप में लेते रंगे हाथों उनके ऑफिस भामाशाह मंडी में गिरफ्तार किया गया है. एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस कल्याणमल मीणा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है. एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.


Rajasthan News: कोटा में 1.50 लाख की रिश्वत लेते एईएन रंगे हाथों गिरफ्तार, एसीबी ने किया मामला दर्ज