Jaipur News: जयपुर में ऑर्गन ट्रांसप्लांट की फर्जी NOC जारी की, ACB ने आरोपियों को दबोचा
ACB Action in Jaipur: एसएमएस अस्पताल के सहायक प्रशासनिक अधिकारी गौरव सिंह व ई.एच.सी.सी. अस्पताल में ऑर्गन ट्रांसप्लांट संयोजक अनिल जोशी को 70 हजार रुपये रिश्वत के रूप में लेते-देते पकड़ा गया.
Jaipur News Today: एसीबी की टीम ने ऑर्गन ट्रांसप्लांट मामलों में एनओसी जारी करने की एवज में रिश्वत लेने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ये आरोपी पैसे लेकर फर्जी एनओसी जारी कर रहे थे. ब्यूरो के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
ब्यूरो के डीआईजी रवि ने सोमवार को बताया कि जयपुर स्थित सवाई मानसिंह अस्पताल में ऑर्गन ट्रांसप्लांट से संबद्ध कार्मिक एवं दलाल को एनओसी जारी करने की एवज में 70 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते-देते पकड़ा गया है. टीम ने रविवार देर रात यह कार्रवाई की.
इसमें एसएमएस अस्पताल के सहायक प्रशासनिक अधिकारी गौरव सिंह व ई.एच.सी.सी. अस्पताल में ऑर्गन ट्रांसप्लांट संयोजक अनिल जोशी को 70 हजार रुपये रिश्वत के रूप में लेते-देते पकड़ा गया. वहीं प्रकरण में संलिप्तता के आधार पर एक अन्य आरोपी विनोद को भी पकड़ा गया जो कि जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में ऑर्गन ट्रांसप्लांट समन्वयक है.
ब्यूरो के बयान के अनुसार गोपनीय शिकायत प्राप्त हुई थी कि एसएमएस अस्पताल में पदस्थापित किसी कार्मिक द्वारा दलालों से मिलीभगत कर ऑर्गन ट्रांसप्लांट के फर्जी एनओसी, सम्बद्ध कमेटी की बैठक हुए बिना ही जारी किये जा रहे हैं.
शिकायत का सत्यापन कर एसीबी की सिंह एवं जोशी को पकड़ा, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. मौके पर आरोपियों के पास से तीन फर्जी एनओसी भी बरामद किये गये. अधिकारी ने बताया कि मामले में आगे जांच जारी है.
ये भी पढ़ें