Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले के बानसूर में एक फोन से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. दरअसल एक व्यक्ति ने पुलिस को कर कहा कि उस पर पेट्रोल डालकर उसे जलाया जा रहा है. घटना की जानकारी तुरंत पुलिस टीम को रवाना किया गया. बानसूर डीएसपी म्रत्युंजय शर्मा ने बताया कि बानसूर में एक व्यक्ति द्वारा पेट्रोल डालकर आग लगाने की झूठी सूचना देने के मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
खुद ही अपने ऊपर पेट्रोल डाला था
मिश्रा ने बताया कि बानसूर थाने पर सूचना मिली कि एक व्यक्ति को पेट्रोल डालकर आग लगाया जा रहा है. सूचना के बाद बानसूर पुलिस के हाथ पैर फूल गए और बानसूर पुलिस आनन-फानन में जैसे-तैसे करके सूचना के अनुसार बताए पते पर पहुंची. वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो रही थी. पुलिस ने वहां पर खड़े लोगों से मामले के बारे में जानकारी ली और वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई तो पता चला कि जिस व्यक्ति ने फोन किया था उसने खुद ही अपने ऊपर पेट्रोल डाला था. लोगों की सहानुभूति लेने के लिए उसने पुलिस को झूठी सूचना दी.
झूठी खबर के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार
झूठी सूचना देने के आरोप में पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में बानसूर पुलिस उप अधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि 3 दिन पहले भी बाईपास रोड पर एक लूट की झूठी सूचना दी गई थी. मौके पर पहुंचने पर कोई भी लूट की घटना नहीं हुई थी और अब पेट्रोल डालकर जलाने की झूठी खबर देकर पुलिस को गुमराह किया गया.
उपाधीक्षक मिश्रा ने लोगों से अपील की है कि इस प्रकार की झूठी सूचना होने पर पुलिस को सूचित करें. पुलिस हमेशा सहयोग के लिए है लेकिन झूठी सूचना देकर पुलिस का वक्त जाया ना करें. बानसूर पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा का कहना है कि आज बानसूर के बाईपास रोड के पास से एक व्यक्ति ने कुछ लोगों द्वारा उस पर पेट्रोल डाल कर जलाने की झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह किया गया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
Jodhpur News: जोधपुर में बारिश और जलभराव से बुरे हाल, आज भी कई ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट
Churu News: चुरु जिला जेल में बंद रेप के आरोपी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने जताई ये आशंका