Rajsamand News: इस गैंग ने प्रोपर्टी डीलर का अपहरण कर मांगी थी लाखों की फिरौती, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर के अपहरण कर फिरौती की मांग करने वाली गैंग का खुलासा कर दिया है. साथ ही पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Rajsamand News: राजस्थान के राजसमंद जिले में मई माह में हुए प्रोपर्टी डीलर के अपहरण, मारपीट और लाखों रुपये की फिरौती मामले में किंग खान गैंग का नाम सामने आया है. वहीं घटना में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि मामले में शब्बीर मोहम्मद और हासिम खान को अरेस्ट किए गए हैं. वहीं किंग खान गैंग को चलाने वाला आरोपी हिम्मत सिंह अब भी फरार है. दरअसल हासिम कई घटनाएं कर चुका है और यही किंग खान नाम से गैंग चला रहा है.
चाकू की नोक पर किया अपहरण
दरअसल प्रोपर्टी डीलर शांतिलाल ने 2 मई को राजसमंद के कांकरोली थाने में रिपोर्ट दी थी. अपनी शिकायत में शांतिलाल ने कहा था, "मैं 1 मई की शाम को अपने घर से अपने मामा के साथ घूमने गया था. तभी मुझे करीबन रात को 8 बजे एक नंबर से कॉल आया और मुझसे मिलने के लिए कहा गया. इसके बाद आरोपियों ने चाकू की नोक पर जबरदस्ती बाइक पर बैठा लिया.
पांच लाख रुपये की मांगी रिश्वत
शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि इसके बाद आरोपी मुझे बागपुरा की तरफ ले गए. वहां बेल्ट और लकड़ी से बुरी तरीके से मेरे साथ मारपीट की और मेरा नग्न वीडियो बनाया. मुझे कहा कि तेरे घर से 5 लाख रूपये मंगवाकर दे नहीं तो हम तेरा ये नग्न वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देंगे. मेरी हालत काफी खराब होने के बाद आरोपी मुझे शहर जे. के. सर्कल पर छोड़कर चले गए.
किंग खान में 50-60 युवक
पुलिस के मुताबिक किंग खान गैंग में करीब 50 से 60 युवक शामिल हैं जो आए दिन इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देते हैं.पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को दबोच लिया है. अभी पुलिस अन्य किन मामलों में गैंग का हाथ है उस पर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें