Dholpur Crime News: रिश्वतखोरी के एक मामले में फरार चल रहे पुलिस हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार करने गई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम पर आरोपी के परिजनों पड़ोसियों ने पथराव कर दिया. पथराव के बाद ये लोग आरोपी को भी छुड़ा ले गए. ब्यूरो की ओर से इस संबंध में निहालगंज पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस के अनुसार घटना गुरुवार रात की है.


परिजनों ने किया पथराव
पुलिस अधिकारी के मुताबिक ब्यूरो की टीम गुरुवार रात, एक साल पहले रिश्वत लेने के मामले में फरार चल रहे हेड कांस्टेबल विनोद शर्मा के घर पहुंची और गिरफ्तार कर उसने उसे जैसे ही गाड़ी में बैठाया, तो उसके शोर मचाने पर उसके परिजन और पड़ोसी पथराव करने लगे और हाथापाई करते हुए वे शर्मा को छुड़ाकर ले गए.


कई धाराओं में मामला दर्ज
मामले की जांच कर रहे पुलिस उप निरीक्षक आशुतोष ने बताया कि प्राथमिकी में आरोपी हेड कांस्टेबल के परिजनों और पड़ोसियों समेत करीब तीन दर्जन लोगों को 332, 353 समेत आईपीसी की कई धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है. उन्होंने बताया कि पथराव में करौली ब्यूरो के उपाधीक्षक अमरचंद और दो कांस्टेबल को चोटें आईं हैं. बता दें कि आरोपी हेड कांस्टेबल रिश्वत लेने के एक मामले में साल भर से वांछित था.


ये भी पढ़ें


Dholpur Crime News: कार का ऑनलाइन देखा ऐड, जब लेने पहुंचे तो मारपीट के बाद हुआ अपहरण, कैश भी लूटा


Beawar News: बहू को शांतिभंग के आरोप में भिजवाया जेल, अब जमानत पर बाहर आकर महिला ने उठाया ये कदम