Rajasthan Crime News: आपने बाइक चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस गिरफ्त में आते देखा होगा. यही नहीं पुलिस किस तरह से आरोपियों तक पहुंचती है यह भी कई बार सामने आया. ऐसे में भीलवाड़ा (Bhilwara) पुलिस बाइक चोरी के आरोपियों को पकड़ने के लिए खुद खरीदार बन गई. आरोपियों से चार हजार रुपये में बाइक का सौदा कर आरोपियों के ठिकाने पहुंची तो बाइकों की लाइन देख पुलिस खुद चौक गई. वहीं पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा किया. 


दूध वाला बनकर पहुंची पुलिस
यह कार्रवाई भीलवाड़ा जिले की हमीरगढ़ पुलिस ने की है. थानाधिकारी पुष्पा कसौटियों ने बताया कि बाइक चोरी की रिपोर्ट्स आई थी जिस पर टीम का गठन किया गया. टीम को सूचना मिली थी कि राधेश्याम और कान सिंह नामक व्यक्ति सस्ते में बाइक बेचने की बात कर रहा है. टीम के कांस्टेबल दूध वाला बने और अपने व्यापार के लिए सस्ती बाइक की जरूरत बताई. दोनों आरोपियों से संपर्क किया. राधेश्याम ने कांस्टेबल को कहा कि 4-5 हजार में बाइक मिल जाएगी लेकिन दो दिन रुकना पड़ेगा. कांस्टेबल ने दो हजार रुपये एडवांस दिए जिस पर कान सिंह ने दो दिन बाद बुलाया.


बाइक लेने पहुंची पुलिस चौक गई
आरोपियों ने दो दिन बाद एक खेत में बाइक लेने के लिए बुलाया. दो कांस्टेबल वहां पहुंचे तो दोनों आरोपियों से मिले. उन्होंने जैसे ही बाइक बताई पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. इसके बाद दोनों ने पूछताछ में अपने अन्य बाइक के बारे में बताया. खेत के पास ही दोनों आरोपी पुलिस को लेकर पहुंचे और देखा तो लाइन से कई बाइक खड़ी थी. मानों चोरी की बाइक का शो रूम हो. वहां दो अन्य आरोपी सोहन सिंह और दीपक भी मिले जिन्हें गिरफ्तार किया गया. गिनती की गई तो 44 बाइक निकली. चारों ने पूछताछ में मध्य प्रदेश और राजस्थान में अलग-अलग जिलों से चोरी की बात बताई.


यह भी पढ़ेंः


Rajasthan News: राजस्थान में कोरोना और स्वाइन फ्लू समेत गंभीर बीमारी की पढ़ाई करेंगे नर्सिंग छात्र, जानें डिटेल


Udaipur News: उदयपुर में जुटेंगी दो राज्यपाल समेत 6 राज्यों की 45 महिला विधायक, ये है कार्यक्रम