Acharya Dharmendra Passes Away: विश्व हिंदू परिषद से जुड़े रहे आचार्य धर्मेंद्र का आज जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में निधन हो गया. आचार्य धर्मेंद्र पिछले एक महीने से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती थे.
ऐसा रहा जीवन
महात्मा रामचन्द्र वीर महाराज के पुत्र आचार्य धर्मेन्द्र विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल में रहे है. उनका पूरा जीवन हिंदी, हिंदुत्व और हिन्दुस्थान के उत्कर्ष के लिए समर्पित रहा. वे महात्मा गांधी पर विवादित टिप्पणी देने के मामले में भी सुर्खियों में आ चुके हैं.
गुजरात में हुआ था जन्म
आचार्य धर्मेंद्र का जन्म 9 जनवरी 1942 को गुजरात के मालवाडा में हुआ. बाबरी विध्वंस मामले में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती के साथ आचार्य धर्मेंद्र को भी आरोपी माना गया था.
ये भी पढ़ें