Rajasthan Politics News:  राजस्थान सरकार में खेलमंत्री अशोक चांदना (Ashok Chandna) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका (Kuldeep Ranka) की उनके विभाग में दखलअंदाजी से खफा होकर इस्तीफे की पेशकश की है. वहीं इसके बाद से कांग्रेस खेमे में काफी हलचल मची हुई है. इधर चांदना के इस्तीफे की पेशकश करते ही गहलोत विरोधी नेताओं के भी स्वर बुलंद हो गए हैं. गौरतलब है कि प्रियंका गांधी के नजदीकियों में शामिल कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी चांदना के बहाने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है.


आचार्य प्रमोद ने चांदना के बहाने सीएम गहलोत पर साधा निशाना


दरअसल आचार्य प्रमोद कृष्णम ने चांदना के इस्तीफे की पेशकश करने के बाद एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट के जरिए उन्होंने इशारों-इशारों में सीएम गहलोत पर निशाना साधा है. आचार्य प्रमोद ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘खराबी “इंजन” में है और आप “डिब्बे” बदलने की बात कर रहे हो.’



अशोक चांदना ने ट्वीट कर इस्तीफे की पेशकश की थी


बता दें कि खेलमंत्री अशोक चांदना ने अपने इस्तीफे की पेशकश करते हुए ट्विटर पर लिखा था, “ माननीय मुख्यमंत्री जी मेरा आपके व्यक्तिगत अनुरोध है कि मुझे इस जलालत भरे मंत्री पद से मुक्त कर मेरे सभी विभागों का चार्ज श्री कुलदीप रांका जी को दे दिया जाए, क्योंकि वैसे भी वो ही सभी विभागों के मंत्री हैं. धन्यवाद.” गौरतलब है कि चांदना के इस ट्वीट के बाद से राजस्थान के सियासत में हड़कंप मचा हुआ है.


बीजेपी ने भी कांग्रेस की अंदरूनी कलह पर कसा तंज


वहीं बीजेपी को भी कांग्रेस की अंदरूनी कलह को लेकर तंज कसने का मौका मिल गया है. चांदना के इस्तीफे की पेशकश के बाद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा है. सतीश पूनिया ने अपने ट्वीट में लिखा है, “ जहाज डूब रहा है....2023 के रुझान आने शुरू.”


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: राजस्थान सरकार सार्वजनिक उपयोग के लिए लेगी निजी जमीन, जानिए- किस फॉर्मूले को लागू करने की बनाई जा रही योजना


Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में आज से फिर शुरू होगा 'लू' और धूल भरी हवा चलने का दौर, जानें- मौसम का ताजा अपडेट