Rajasthan News: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली जा रही है. इस यात्रा को गैर राजनैतिक बताया जा रहा है. साथ ही यात्रा में लोगों की समस्या का समाधान निकाला जा रहा है. साथ ही देश के प्रमुख मुद्दों की और आमजन का ध्यान खींचा जा रहा है. हवाई जहाज से समस्या नहीं दिखती, इसलिए सड़क पर चला जा रहा है. ऐसे कई रूप रंगों को लेकर राहुल गांधी की यात्रा निरंतर आगे बढ़ती जा रही है, लेकिन जैसे ही यात्रा ने राजस्थान में प्रवेश किया तो इसके रंग और भी निराले हो रहे हैं, दूसरे क्या अपने ही बेगाने हो रहे हैं. किसी को धक्के खाने पड़ रहे हैं तो कोई पास जाने की जहमत तक नहीं उठा पा रहा.


मंत्री को रोका, बेटे को धक्का
कोटा में राहुल गांधी की यात्रा के दौरान कुछ फोटो और वीडियों जमकर वायरल हो रहे हैं. पहले तो ये किसी शरारती की करतूत बताई गई, जिसने वीडियों के साथ आवाज को भी जोड़ दिया, लेकिन हकिकत में धक्का भी पड़ा और मंत्री को रोका भी गया. राजस्थान के कद्दावर नेता कोटा उत्तर के विधायक और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को जहां सुरक्षाकर्मियों ने आगे नहीं जाने दिया. तो वहीं उनके पुत्र अमित धारीवाल को तो धक्के भी लग गए. ऐसे में क्या माना जाए कि यदि अपने ही नहीं मिल पा रहे तो दूसरों की क्या बिसात. जब अपने ही फोटो सेशन से दूर तो आमजन की क्या मजाल की राहुल गांधी के पास पहुंच जाए.



राहुल गांधी की यात्रा को लेकर आचार्य प्रमोद ने ट्वीट कर लिखा, ''ये वही मंत्री है जो कहते थे कि आलाकमान कुछ नहीं होता.'' उनका ये ट्वीट चर्चा में आया और कई लोगों ने इस पर अपने विचार भी रखे. जो आलाकमान कुछ नहीं होता, उसी आलाकमान से मिलने के लिए राजस्थान की कमान संभाल रहे नेता मिलने को आतुर दिखे. इस यात्रा ने ये तो साफ कर दिया कि आलाकमान होता है.



भारत जोड़ो के साथ कांग्रेस का जुड़ना भी जरूरी
देश के कई प्रदेशों से निकल रही भारत जोड़ो यात्रा में कहीं भी ज्यादा परेशानी नहीं आई होगी, लेकिन राजस्थान की धरा पर प्रवेश के साथ ही गुटबाजी दिखी, पोस्टर वार दिखा, कार्यक्रम में बदलाव दिखा.एक व्यक्ति द्वारा आत्मदाह का प्रयास दिखा, सचिन पायलट के पोस्टर नगj निगम ने उतारे वह दृश्य भी दिखा. कोटा का विकास दिखा और नेताओं की बदजुबानी भी सामने आई है. इस यात्रा से क्या राजस्थान की कांग्रेस जुड़ पाएगी लोगों के जहन में ये बात है, जो अब चौराहों पर आम हो रही है, लोग चर्चा करते हैं कि भारत जुड़ो यात्रा में राजस्थान की कांग्रेस जुड़ जाए तो चुनावी नतीजों में बदलाव देखा जा सकता है.


यह भी पढ़ें:-


Bharat Jodo Yatra: राजस्थान के लोगों के लिए 'वरदान' बनी भारत जोड़ो यात्रा, सड़क पर ही किया जा रहा समस्याओं का समाधान