Dungarpur News: देश में अपनी स्वच्छता को लेकर रोल मॉडल बने डूंगरपुर जिले क 100 प्रतिशत स्वच्छ बनाने के लिए अब और सख्ती बढ़ाई जा रही है. यहां अब अगर कचरे को ट्रिपर में नहीं डाला तो नगर परिषद की तरफ से कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए परिषद की तरफ से नियम बना दिए गए हैं और अब इन्हें लागू करने की तैयारी की जा रही है. वहीं जिला है जिसके कचरा निस्तारण और शहर को स्वच्छ रखने की तकनीकों और नियमों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने तारीफ की थी और स्वच्छता रैंकिंग में प्रथम स्थान भी प्राप्त किया था. 


कचरा ट्रिपर में नहीं डालने वालों की बनेगी लिस्ट
नगर परिषद की स्वच्छता टीम की मॉनिटरिंग प्रभारी पंकज जैन ने मीडिया को बताया कि शहर में स्वच्छता को दो भागों में विभाजित किया गया है. पहला व्यवसायिक और घरेलू क्षेत्र, दोनों ही क्षेत्रों में स्वच्छता टीम 24 घंटे काम कर रही है. निकलने वाले कचरे को ट्रिपरों के माध्यम से कचरा निस्तारण केन्द्र भंडारिया पर जाता है. व्यावसायिक क्षेत्र में हर छोटे-बड़े दुकानदार द्वारा पूरा सहयोग किया जा रहा है. लेकिन घरेलू क्षेत्र में कई लोग असहयोग कर रहे हैं. हाल ही में किए गए सर्वे में शहर के करीब 12 हजार घरों से 10 प्रतिशत लोग ट्रिपर में कचरा नहीं डाल रहे हैं. 


इनके द्वारा कचरे को अपने आसपास के क्षेत्र में फेंका जा रहा है. सफाई कर्मचारियों द्वारा इसे काफी मेहनत से समेटा जाता है. वहीं करीब 25 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो सर्विस चार्ज नहीं दे रहे हैं या फिर सर्विस या सर्विस चार्ज पिछले कई महीने से बकाया है. शहर में सभी 40 वार्ड से कचरा कलेक्शन कर्मचारियों ने इस लिस्ट को तैयार किया है. ट्रिपर में कचरा न डालने वाले, सर्विस चार्ज न देने वाले लोगों के नामों को उनके मकान नंबर व मालिक की पूर्ण जानकारी के साथ कंपाइल किया जा रहा है. लिस्ट तैयार होने के बाद स्वच्छता टीम उनके घर जाकर समझाइश करेंगे. फिर भी नहीं माने तो नोटिस जारी किए जाएंगे. फिर भी नहीं मानते हैं तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी.


गंदगी फैलाने वालों और कड़ी कार्रवाई
सभापति अमृतलाल कलासुआ का कहना है कि हम स्वच्छता के साथ समझौता नहीं करेंगे. शहरी क्षेत्र मैं जो भी गंदगी फैलाएगा, उसके खिलाफ सख्ती से पेश आएंगे. हमने कचरा संग्रहण के लिए हर वार्ड में ट्रिपर लगाए हैं. घर-घर डस्टबिन प्रदान किए हैं. बस आपको अपना कचरा डस्टबिन में एकत्रित कर गाड़ी वाले को देना है. लेकिन कुछ लोग इसमें कई बार समझाइश के बाद भी लापरवाही बरत रहे हैं. सर्विस चार्ज नहीं दे रहे हैं, जबकि चार्ज माह में सिर्फ 50 रुपए है. हमने लिस्ट तैयार कर ली है.


ये भी पढ़ें


Rajsamand News: मंकीपॉक्स के बाद टोमैटो फ्लू बीमारी का बच्चों में बढ़ा खतरा, राजसमंद में 250 केस आए सामने


Rajasthan News: आसमान से आफत बनकर गिरी 'मौत की बिजली', 7 लोगों की गई जान