Rajasthan News: राहुल गाधी की जनसभा में विरोध प्रदर्शन को लेकर प्रशासन रहा सतर्क, उतरवाए गए काले कपड़े
Rahul Gandhi Latest News: बांसवाड़ा के बेनेश्वर धाम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनसभा की. इस दौरान जनसभा में कुछ लोगों को काले रंग के कपड़े पहनते हुए देखा गया.
Rajasthan News: राजस्थान के आदिवासी बहुल बांसवाड़ा जिले के बेनेश्वर धाम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनसभा की. इस दौरान पार्टी नेताओं के तब पसीने छूट गए, जब उन्होंने जनसभा में कुछ लोगों को काले रंग के कपड़े पहनते हुए देखा. सोमवार को राहुल गांधी की जनसभा का आयोजन किया गया था.
जनसभा में जो लोग काली टी-शर्ट, शर्ट और स्कार्फ पहनकर आए थे, उन्हें बदलने के लिए कहा गया. नेताओं को विरोध-प्रदर्शन का डर इस कदर था, कि लोगों के रूमाल के रंग भी चेक किए गए. जो महिलाएं काले दुपट्टा या स्कार्फ पहनकर आई थी, उन्हें उतारने के लिए कहा गया. कांग्रेस के उदयपुर में आयोजित तीन दिवसीय 'नव संकल्प शिविर' रविवार को समाप्त होने के एक दिन बाद राहुल गांधी सोमवार को बनेश्वर धाम गए. यहां राहुल गांधी ने 132 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास किया. इसके बाद राहुल एक के एक तीन मंदिर गए और पूजा-अर्चना की.
राहुल गांधी के दौरे के दौरान प्रशासन रहा सतर्क
राहुल गांधी के दौरे के दौरान नेताओं से लेकर पुलिस-प्रशासन तक, सभी काले रंग को लेकर काफी सतर्क थे. इससे पहले, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के तहत भाजपा शासन के दौरान, उनकी एक सभा में काले झंडे दिखाए गए थे. जिसके बाद से लोगों को उनकी रैलियों में काले रंग के कपड़े पहनकर आने पर रोक लगाई गई. इसको लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था.
ये भी पढ़ें-
Azam Khan को SC में नहीं मिली राहत, कोर्ट ने जमानत पर फैसला रखा सुरक्षित