Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) के चार मेडिकल कॉलेज (Medical College) को एनएमसी (NMC) ने बड़ा झटका दिया है. इन चारों कॉलेज की यूजी और पीजी की करीब 900 सीटों पर साल 2021-22 को जीरो ईयर घोषित कर दिया है. अब यहां प्रवेश लेने वाले इन 900 छात्रों को बड़ा झटका लगा है. जानकर यह भी बता रहे हैं कि कुछ कॉलेज ने फीस जमा करवा ली है. प्रवेश के लिए अब एनएमसी के आदेश के बाद कॉलेज प्रबंधकों को कोई राह नजर नहीं आ रही है.
राजस्थान के उदयपुर को मेडिकल हब भी कहा जाता है. यहां पर 6 मेडिकल कॉलेज हैं, जहाँ से हर साल यूजी कर करीब 1000 डॉक्टर निकलते हैं. इनमें से एनएमसी ने गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उमरड़ा स्थित पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज, अमेरिकन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेंज और अनंता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर के सत्र 2021-22 को जीरो ईयर घोषित कर दिया है. सभी की यूजी की 150, जबकि गीतांजलि के पास 250 सीटें हैं. इसके अलावा पीजी की सीटें भी हैं.
फरवरी में किया गया था निरीक्षण
आपको बता दें कि एनएमसी की टीम ने फरवरी में इन चारों कॉलेजों में आकस्मिक निरीक्षण किया था. इस दौरान इन कॉलेजों में मानकों के अनुसार अत्यधिक कमियां मिली थीं. न तो मरीज भर्ती मिले थे, न ही लेक्चरार थे और सुविधाओं में भी अत्यधिक कमी पाई गई थी. 23 मार्च को एनएमसी ने इन कॉलेजों को शो-कॉज नोटिस जारी किया था. जिसके बाद अब इनके 2021-22 सत्र की अनुमति ही निरस्त कर दी है.
ये भी पढ़ें-