(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan: उदयपुर की इस यूनिवर्सिटी के 175 कॉलेज में साल में दो बार होगा दाखिला, जानिए कितनी हैं सीटें?
Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर में संभाग की सबसे बड़ी मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय जिसमें अब एक सत्र में दो बार प्रवेश प्रक्रिया होगी. यूनिवर्सिटी ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है.
Rajasthan News: उदयपुर संभाग की सबसे बड़ी मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय जिसमें हर साल हजारों छात्र प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेते है. कई छात्र ऐसे भी होते हैं कि तकनीकी कारणों से प्रवेश वंचित रह जाते हैं और इससे उनका पूरा साल बिगड़ जाता है. लेकिन अब इस यूनिवर्सिटी में ऐसा नहीं होगा. क्योंकि मोहनलाल सुखाडिया यूनिवर्सिटी ने अब एक सत्र में दो बार प्रवेश प्रक्रिया होगी. यूनिवर्सिटी ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है. जानिए क्या होगा.
जुलाई -अगस्त के साथ जनवरी -फरवरी में भी प्रवेश
जानकारी के अनुसार नई शिक्षा नीति के तहत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने वर्ष में दो बार प्रवेश को मंजूरी दी. इसके बाद अब मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय ने भी वर्ष में दो बार प्रवेश को लेकर प्रयास शुरू कर दिए हैं. मोहनलाल सुखाडिया यूनिवर्सिटी से उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सलूंबर और सिरोही, इन पांच जिलों में 175 कॉलेज है. जिनमें हजारों की संख्या में छात्र प्रवेश लेते हैं. दरअसल होता ये है कि कुछ परीक्षा के परिणाम आने में देरी हो जाती है. इतने में प्रवेश की तारीख निकल जाती है.
इससे छात्रों का पूरा वर्ष बरबाद हो जाता है. अब जुलाई अगस्त के साथ-साथ जनवरी-फरवरी में भी छात्र प्रवेश ले पाएंगे. यह आसान भी होगा क्योंकि लगभग सभी यूनिवर्सिटी पहले से सेमेस्टर सिस्टम लागू कर चुकी है. कुलपति प्रो. सुनीता मिश्रा ने कहा है कि यूजीसी ने वर्ष में दो बार प्रवेश प्रक्रिया को मंजूरी दी है. इससे छात्रों का साल नहीं बिगड़ेगा. यहां भी लागू करेंगे. आपको बता दे कि यहां यूजी की प्रवेश प्रक्रिया जुलाई प्रथम सप्ताह में और पीजी की 10 जुलाई के बाद होगी.
यह है यूनिवर्सिटी के कॉलेज की सीट
मोहनलाल सुखाडिया यूनिवर्सिटी के उदयपुर में जो कॉलेज हैं उनकी प्रथम वर्ष की स्नातक सीटों के देखे तो.
- वाणिज्य संकाय रेगुलर 172 और स्ववित्तपोषी 800
- बीबीए ( एंट्रेंस से प्रवेश) रेगुलर सीट 60, स्ववित्तपोषी 15 और एनआरआई 5
- विज्ञान संकाय- के अंदर
गणित में रेगुलर 243 और स्ववित्तपोषी 160
जीव विज्ञान में रेगुलर सीट 243 और स्ववित्तपोषी 160 (विज्ञान संकाय में जियोलॉजी की 20 सीट अलग से रहती है)
-सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी संकाय में रेगुलर सीट 665 और स्ववित्तपोषी 700
ये भी पढ़े : Rajasthan Weather: राजस्थान में आज कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान, जानें- मौसम का पूरा हाल