Ajmer MDS University Admission: अजमेर के महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में कैंपस कोर्स के लिए प्रवेश इस माह जून के अंतिम सप्ताह में शुरू होगा. एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे. प्रवेश संबंधी सूचना और प्रोस्पेक्ट्स जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे.
यूनिवर्सिटी में संचालित हैं यह कोर्स
एमडीएस यूनवर्सिटी में इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, जनसंख्या अध्ययन, रिमोट सेंसिंग, पर्यावरण विज्ञान, कम्प्यूटर, प्योर एंड एप्लाइड केमिस्ट्री, कॉमर्स, पत्रकारिता एवं जनसंचार, पुस्तकालय विज्ञान, योग, खाद्य एवं पोषण, विधि, हिन्दी और अन्य कोर्स संचालित है. सत्र 2022-23 के लिए इन कोर्स में प्रवेश दिए जाने हैं.
ऑनलाइन भरे जाएंगे फॉर्म
यूनवर्सिटी के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन फार्म भरवाए जाएंगे. इसके लिए प्रवेश समिति अधिसूचना तैयार करने में जुटी है. इसमें दस्तावेजों की जांच, फीस और साक्षात्कार और अन्य कार्यक्रम होंगे.
यूजी-पीजी की परीक्षाएं बकाया
स्टेट की दूसरी यूनिवर्सिटी में सत्र 2021-22 की परीक्षाएं लगभग समाप्ति की तरफ है, लेकिन एमडीएस यूनिवर्सिटी प्रबंधन अब तक यूजी-पीजी परीक्षाएं शुरू भी नहीं कर पाया है. परीक्षाएं 5 जुलाई से प्रस्तावित बताई गई हैं. इसका सीधा असर यूजी-पीजी कोर्स के प्रवेश पर पड़ेगा.
कैंपस में नहीं हैं यूजी कोर्स
कैंपस में यूजी स्तर के कोर्स कम हैं. यहां यूजी स्तर पर टेक्सटाइल डिजाइन, ड्राइंग-पेंटिंग, फोटोग्राफी, चार वर्षीय बीए-बीएससी बीएड, बीपीएड और एमपीएड, बीए, एमए फाइन आर्ट्स कोर्स-डी-फार्मा और बी-फार्मा कोर्स, रक्षा रणनीति (डिफेंस स्ट्रटेजी कोर्स), संगीत (कंठ और वाद्य), नाट्य शास्त्र (ड्रेमेटिक्स), भू-गर्भ शास्त्र जैसे कोर्स खोलने की योजना बनी थी लेकिन कोर्स चल नहीं पाए.
ये भी पढ़ें