Udaipur News: दुनियाभर में झीलों की नगरी के नाम से मशहूर उदयपुर में इस साल पर्यटकों की बाहर आने वाली है. दो साल से जो पर्यटक कोरोना के कारण टूरिस्ट नहीं आ रहे थे, वहीं अब पर्यटक अब घूमने के लिए तैयारी में है. दीपावली बाद तो उदयपुर में होटल रूम मिलना मुश्किल हो जाएगा. क्योंकि अभी से बुकिंग शुरू हो चुकी है. दरअसल उदयपुर की आर्थिक ताकत भी अक्टूबर से लेकर जनवरी तक है. पूरे साल की कमाई इन्हीं दिनों में होती है. बड़ी बात तो यह है कि इस बार दिसंबर की बुकिंग अभी से होना शुरू हो गई है. इससे अंदाज लगाया जा रहा है कि इस बार उदयपुर मे टूरिस्ट की भरमार रहेगी.


उदयपुर में टूरिस्ट का यह है ट्रेंड
उदयपुर के टूरिस्ट का ट्रेंड देखे तो यहां नवरात्रि के बाद पश्चिम बंगाल के टूरिस्ट बड़ी संख्या में आते हैं, जो दीपावली के पहले तक रहते हैं. दीपावली के दूसरे दिन से बड़ी तादात में गुजराती टूरिस्ट आना शुरू हो जाते हैं. गुजराती टूरिस्ट ऐसे आते हैं मानो पूरे उदयपुर शहर में मेला लगा हुआ हो. यह टूरिस्ट 10 दिन तक यहीं रहते हैं और फिर गुजरात चले जाते हैं. इसके बाद 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक उदयपुर में बड़ी संख्या में दिल्ली, गुजरात, मुम्बई, मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों से पर्यटक आते हैं. इन दिनों के अलावा भी पर्यटकों का मूवमेंट रहता है. 


होटल-रिसोर्ट अभी से बुक
टूर ऑपरेटर संजय विनायक ने बताया कि इस बार टूरिस्ट काफी संख्या में आएंगे. इसके पीछे कारण है कि दीपावली के बाद और नववर्ष के पहले के दिनों के लिए अभी से बुकिंग शुरू हो चुकी है. रिसोर्ट तो लगभग अभी से बुक हो गए हैं. उन्होंने आगे बताया कि विदेशी पर्यटक भी आ रहे हैं. अभी यूएसए, ब्रिटेन, फ्रांस के पर्यटक आ रहे हैं. हालांकि अभी ग्रुप्स में आना शुरू नहीं हुए है. अभी परिवार या अकेले ही आ रहे हैं, लेकिन जल्द ही ग्रुप्स भी शुरू हो जाएंगे.


ये भी पढ़ें


Rajasthan: अगर राजस्थान घूमने जा रहे हैं तो ये चीजें खरीदना न भूलें, देखें पूरी लिस्ट


Jodhpur News: 2 साल बाद पूरी क्षमता के साथ खुलेगा मां चामुंडा का दरबार, देशभर से आते हैं भक्त