Rajasthan News: फैक्ट्री में मजदूरी का पैसा नहीं मिलने के बाद सीएम से मांगी मौत, जानिए क्या है पूरा मामला
Alwar News: 69 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे निरंजन सिंह की बीते 27 मार्च को तबीयत बिगड़ने पर अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां उसका उपचार जारी है.
![Rajasthan News: फैक्ट्री में मजदूरी का पैसा नहीं मिलने के बाद सीएम से मांगी मौत, जानिए क्या है पूरा मामला Rajasthan News After not getting the wages money in the factory the poor laborer sought death from the CM Ashok Gehlot Rajasthan News: फैक्ट्री में मजदूरी का पैसा नहीं मिलने के बाद सीएम से मांगी मौत, जानिए क्या है पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/25/deba3237e6fb64b29e2e6a9463b4d0b6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Alwar News: 69 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे निरंजन सिंह की बीते 27 मार्च को तबीयत बिगड़ने पर अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां उसका उपचार जारी है, भूख हड़ताल कर रहे निरंजनसिंह ने बताया अलवर एमआईए स्थित मॉर्डन सिंटैक्स फैक्ट्री में कार्यरत पांच सौ कर्मचारियों का न्यायालय में निर्णय होने के बाद श्रम विभाग द्वारा अन्य कर्मचारियों को उनके वेतन परिलाभ के साथ भुगतान दिया गया. लेकिन मेरा 5 लाख का भुगतान नहीं हुआ.
मंत्री के आश्वासन के बावजूद नहीं हुआ समाधान
न्यायालय के निर्णय की प्रति के साथ निरंजन पिछले करीब एक साल से न्याय दिलाने की गुहार स्थानीय अधिकारियों से लेकर राजनेताओं के लगा चूके है. लेकिन निरंजन सिंह को न्याय नहीं मिला. उसे उसकी मेहनत की मजदूरी नहीं मिल सकी है मंत्री टीकाराम जूली के निवास के बाहर कई सप्ताह तक धरने पर बैठे निरंजन सिंह को मंत्री ने आश्वासन दिया था लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हो पाया.
कलेक्टर और सीएम से की है मौत की मांग
अब सोमवार को निरंजन सिंह ने जिला कलेक्टर और मुख्यमंत्री के नाम ईमेल भेजते हुए न्याय मिलने की उम्मीद नजर नहीं आने पर किडनी बेचने की अनुमति मांगी है. निरंजन सिंह का कहना है में दो महीने से अधिक समय से भूख हड़ताल पर हूँ. परिवार के सदस्य क्रमिक अनशन करने पर मजबूर है. कमाई का कोई जरिया नहीं है. मेरे हक के पैसे पर श्रम विभाग ने डाका डाल लिया. अब न्याय की उम्मीद लगभग समाप्त हो गई है. इन हालातों में जीना संभव नहीं है मैंने अपने लिए मुख्यमंत्री से मौत मांगी है. जिससे परिवार चैन से जी सके.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)