Jodhpur Crime: दलित रेप पीड़िता की आत्महत्या के बाद पूर्व BJP विधायक आरोपों के घेरे पर, राजनीतिक हलचलें तेज
Rajasthan Crime: दलित रेप पीड़िता की आत्महत्या के बाद बीजेपी के पूर्व ओसियां विधायक का नाम परिवार को धमकाने के आरोप में एफआईआर में दर्ज किया गया है. जिसके बाद अब राजनीतिक हलचल भी तेज होने लगी है.
Jodhpur News: जोधपुर (Jodhpur) जिले के मथानिया (Mathaniya) पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में 11 मई को खेत मालिक के पुत्र के रेप से आहत होकर दलित नाबालिग पीडि़ता ने रेल से कट कर अपनी जान दे दी थी. इस मामले में बीजेपी के पूर्व ओसियां विधायक का नाम पीड़ित के परिवार को धमकाने के आरोप में एफआईआर में दर्ज किया गया है. जिसके बाद अब राजनीतिक हलचल भी तेज होने लगी है. मामले की जांच के लिए किशोरी का शव बाहर निकलवाया गया है.
पूर्व विधायक ने आरोपों को नकारा
ओसियां बीजेपी पूर्व विधायक भैराराम सियोल ने इस घटना को खुद से दूर बताते हुए कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है जिसमें मौजूद ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा का हाथ है. उनका कहना है कि इस घटना से मेरा दूर दूर तक कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि वह घटनाक्रम के दिन से लेकर लगातार बाहर ही है.
साथ ही उन्होंने कहा कि एक की साजिश है जिसके तहत ये सारा कुचक्र रचा जा रहा है. समय आने पर वे इसका पूरा खुलासा करेंगे. उन्होंने यात्रा के समय अपनी ट्रैवल हिस्ट्री और एयर टिकट भी दिखाएं. उन्होंने कहा कि 4 मई से 13 मई तक मेैं राजस्थान से बाहर था तो मैं कैसे यहां आकर धमका सकता हूँ मेरे ऊपर लगे सारे आरोप बेबुनियाद है.
Rajasthan News: राजस्थान में कांग्रेस को झटका, अशोक गहलोत के करीबी पंकज सुराणा बीजेपी में शामिल
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि एक दलित नाबालिग के रेप के बाद रेल के आगे कूद कर आत्महत्या करने के मामले में ओसियां के पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव भैराराम सियोल का भी नाम सामने आया. पीडि़त परिवार ने एफआईआर में लिखा है कि बेटी के 11 मई को आत्महत्या करने के बाद वह थाने जा रहें थे. तब पूर्व विधायक और आरोपी ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि अगर थाने जाओगे तो परिवार सहित मार दिए जाओगे.
गांव और समाज से बाहर करवा देंगे. इसके चलते परिवार डर गया थाने नही गया. बाद परिजनों ने हिम्मत बंधाई तो बीते मंगलवार को थाने में रिपोर्ट दी गई. संपूर्ण प्रकरण को भैराराम सियोल ने साजिश करार देते हुए राजनीतिक ईर्ष्या मामला दर्ज करवाने की बात कही है.
Ajmer News: बढ़ती बिजली चोरी पर डिस्कॉम सख्त, 52 अफसरों को थमाई चार्जशीट, पढ़ें पूरी खबर