Rajasthan News: अलवर में मंदिर के बाद गोशाला पर चला बुलडोजर, 400 गोवंश हुए बेसहारा
अलवर जिले के कठूमर उपखंड में स्थित मैथेना में प्रशासन ने आधी रात गोशाला पर बुलडोजर चलाकर तोड़े जाने से सवाल उठ रहे है.
Rajasthan News: अलवर(Alwar) जिले के कठूमर(Kathumar) उपखंड में स्थित मैथेना(Maithena) में प्रशासन ने आधी रात गोशाला पर बुलडोजर चलाकर तोड़े जाने से सवाल उठ रहे है. प्रशासन ने वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण बताकर जमीन को खाली करवाया. बताया जाता है कि यह गोशाला बरसो से 4 सौ गोवंश को संरक्षण दे रहा था. इस गोशाला को सरकार से अनुदान भी मिलता है. ऐसे में की गई कार्यवाही पर स्थानीय सरपंच व विधायक के दबाव में कार्यवाही किये जाने के आरोप लगाया जा रहा है. वही रात करीब 12 बजे फिर प्रशासन गोशाला पहुंचा और वहां से संचालक व अन्य लोगो को खदेड़ दिया गया. उन्हें अपना सामान तक नही उठाने दिया गया.
मंदिर और गोशाला को ध्वस्त कर मुक्त कराई 40 बीघा जमीन
अलवर के कठूमर में मैथेना में स्थित हनुमान मंदिर और एकमात्र गोशाला पर प्रशासन ने बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया. हनुमान मंदिर और गोशाला को ध्वस्त कर 40 बीघा जमीन मुक्त कराई गई. गोशाला ध्वस्त होने से करीब 400 गोवंश बेहाल स्थिति में आ गए और भूख प्यास से व्याकुल हो गए. इस मामले में प्रशासन की तरफ से की गई कार्यवाही से चारो तरफ विरोध हो रहा है. बताया जाता है कि राजनीतिक दबाव के चलते इस कार्यवाही के किये जाने के आरोप भी लग रहे है. वही शनिवार प्रशासन ने देर रात करीब 12 बजे फिर गोशाला पर बुलडोजर लेकर पहुंच गए. और वहां मौजूद संचालक को गोशाले से खदेड़ दिया. उन्हें अपना सामान उठाने का समय भी नहीं दिया गया.
सरकार से गोशाले को मिलता था अनुदान
संचालक तेजीराम का कहना है कि यह गोशाला को सौ साल हो गए हैं. यहां 400 गायों को रखा जाता था. इसमें ऐसी गाय भी है जो पुलिस गोतस्करी की कार्यवाही में पकड़ी गई है. और उन्हें भी यहां छोड़ गया है. सरकार से इस गौशाला को अनुदान भी मिलता है. वही देर रात करीब 12 बजे प्रशासन की टीम गौशाला पहुंची और उन्हें जबरन बाहर निकाल दिया गया. इस कार्यवाही के बाद सैकड़ो गोवंश इधर से उधर भटक रहे हैं. वही दुधारू गायों को ग्रामीण चुरा कर ले गए. बाकी गोवंश के लिए अब चारे पानी की कोई व्यवस्था नही है.
यह भी पढ़े-
Bikaner News: किन्नर समाज ने पेश की मिसाल, दो बच्चियों की शादी का खर्च उठा अपनी गुरू का वादा निभाया