Bundi News: राजस्थान के उदयपुर में हुए हत्याकांड के बाद पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू है. धारा 144 की पालना कराने के लिए पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है. इसी बीच बूंदी में जिला कलेक्टर रेणु जयपाल ने जिले के सभी बाजारों को रात 10 बजे तक पूरी तरह बंद करने का निर्णय लिया है. अगले आदेश तक जिले के बाजारों में मेडिकल स्टोर के अलावा सभी दुकानें रात 10 बजे तक बंद हो जाएंगी. जिला कलेक्टर ने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि 10 बजे बाद जो भी दुकान या धारा 144 का उल्लंघन करते हुए नजर आए तो सख्ती से निपटा जाए. जिला कलेक्टर के आदेश निकलने के बाद पुलिस शहर में माइक से अनाउंस करती हुई नजर आई. 


10 बजे तक बंद होंगे बाजार
जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट रेणु जयपाल ने बताया कि 28 जून से आगामी एक माह तक के लिए बूंदी जिले में निषेधाज्ञा लागू की गई है. जहां धरने प्रदर्शन और भीड़भाड़ पर पाबंदी रहेगी. बाजारों का समय भी बदल दिया गया है. जहां पहले बाजार 12 बजे तक खुले रहते थे उन्हें अब 10 बजे बंद करने का आदेश दिया गया है. खासतौर पर गर्मी के सीजन में शीतल पेय पदार्थों की दुकानों पर काफी भीड़ रहती थी. लेकिन अब संपूर्ण बाजार का समय सुबह 8 बजे से रात 10 बजे कर दिया गया है. जिला कलेक्टर ने जयपाल ने बताया कि पुलिस को निर्देश दिए हैं कि वह बाजार में 10 बजे से पहले रोज अनाउंस करवा कर बाजार को बंद करवाएंगे और धारा 144 की पालना करवाएंगे.


सीएलजी मीटिंग में उठा था बाजार बंद का मामला
कुछ दिनों पहले बूंदी कोतवाली थाना परिसर में आयोजित हुई बैठक में सीएलजी सदस्यों ने जल्द बाजार बंद करने का मामला उठाया था. बैठक में लोगों ने कहा था कि पहले नौ बजे ही बाजार बंद हो जाते थे, लेकिन इन दिनों 12 बजे तक भी लोग बाहर घूम रहे हैं. भीड़ भाड़ रहती है. बैठक में मौजूद जिला कलेक्टर रेणु जयपाल, एसपी जय यादव ने जल्द टाइम चेंज करने का आश्वासन दिया था. उधर व्यापारिक संगठनों ने भी जल्द बाजार बंद करने की बात भी कही थी.


एक ही रात में हुई थी तीन चाकूबाजी की घटना
गौरतलब है की 15 दिन पहले एक ही रात में शहर के अलग- अलग जगहों पर तीन चाकूबाजी की घटना हुई थी. हालांकि पुलिस ने तीनों घटनाओं के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. घटना के बाद दोनों समुदाय की हुई सीएलजी मीटिंग में बाजार जल्द बंद करना मामला सामने आया था. उधर कोतवाली थाना प्रभारी सहदेव मीणा ने बताया कि जल्दी बाजार बंद कराने को लेकर शहर के हर बाजार में दो-दो पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है ताकि वह भीड़ भाड़ होने नहीं दे कानून व्यवस्था बनी रहे. पुलिस टीम लगातार गश्त कर रही है.


ये भी पढ़ें


Udaipur Murder Case: उदयपुर मर्डर केस के बाद बूंदी में प्रशासन अलर्ट, अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई


Bundi News: भड़काऊ भाषण मामला, मौलना मुफ्ती नदीम अख्तर की अब तक गिरफ्तारी नहीं