Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिला मुख्यालय पर सेना के विभिन्न ट्रेड में सेवाएं देने के लिए अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन 19 अगस्त से लेकर 22 अगस्त तक किया जायेगा. अग्निवीर सेना भर्ती रैली में प्रदेश के 6 जिलों भरतपुर, डीग, धौलपुर, अलवर, खैरथल, कोटपूतली-बहरोड़ के युवा भाग लेंगे. अग्निवीर सेना भर्ती रैली में लगभग 6 हजार युवाओं के भाग लेने की संभावना है.


सेना भर्ती रैली को देखते हुए जिला कलेक्टर डॉ.अमित यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. समीक्षा बैठक में सेना भर्ती निदेशक कर्नल आलोक रंजन ,जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, अतिरिक्त कलेक्टर प्रशासन नीरज कुमार मीना, अतिरिक्त कलेक्टर शहर श्वेता यादव, एसडीएम रवि कुमार, सीएमएचओ डॉ. गौरव कपूर सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी एवं सेना भर्ती कार्यालय अलवर के अधिकारी उपस्थित रहे.


अग्निवीर सेना भर्ती रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी हो इसके लिए जिला कलेक्टर ने कहा कि सेना भर्ती रैली के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं से संबंधित विभाग के अधिकारियों को सेना भर्ती रैली की तैयारी पूरी करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए.


उन्होंने कहा कि सेना भर्ती रैली में 6 जिलों से अभ्यर्थी आयेंगे उन्हें आने जाने ,रहने में और भोजन आदि की सेना भर्ती कार्यालय के संबंधित अधिकारी से संपर्क रखते हुए समय पर व्यवस्था पूरी करें. उन्होंने कहा कि सेना भर्ती के दौरान सेना भर्ती स्थल एमएसजे खेल मैदान व पुलिस परेड ग्राउंड में सीसीटीवी, एम्बुलेंस  चिकित्सकों सहित एवं  पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था रखी जाएगी.


जिला कलेक्टर ने सेना भर्ती रैली में भाग लेने वाले युवाओं के लिए अल्पाहार के लिए पेड अन्नपूर्णा रसोई भी संचालित करने के निर्देश दिए.जिला कलेक्टर ने कहा की सम्पूर्ण भर्ती स्थल पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जायेगी.


जिला कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए जिसमे नगर निगम को नियमित सफाई के लिए विशेष टीम तैनात करने और भर्ती रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच करने के लिए 12 शिक्षक नियुक्त करने अभ्यर्थियों की दौड़ के लिए ट्रैक निर्माण के लिए खेल अधिकारी को सहयोग करने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने अन्य जिलों से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज की पर्याप्त बसों की व्यवस्था करने के लिए  रोडवेज प्रशासन को निर्देश दिए जिससे आने जाने में युवाओं को कीड़ी प्रकार की परेशानी नहीं हो.


क्या कहा सेना भर्ती रैली निदेशक ने 


निदेशक सेना भर्ती कार्यालय अलवर के कर्नल आलोक रंजन ने बताया है की 19 से 22 अगस्त तक भरतपुर के एमएसजे खेल मैदान व पुलिस परेड ग्राउंड में सेना अग्निवीर भर्ती का आयोजन किया जायेगा. जिसमें जनरल ड्यूटी से लेकर विभिन्न ट्रेड में अभ्यर्थी भाग लेंगे. सेना भर्ती रैली में जनरल ड्यूटी से लेकर विभिन्न ट्रेड में अभ्यर्थी भाग लेंगे.उन्होंने बताया की भर्ती रैली में प्रतिदिन अलग-अलग तहसीलवार 700 से 800 अभ्यर्थियों को कॉल किया गया है.


उन्होंने बताया की भर्ती रैली के दौरान सुबह 3 बजे से एमएसजे खेल मैदान में अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जायेगा और बार कोडिंग की जांच के बाद पुलिस परेड ग्राउंड में दौड़ एवं अन्य शारीरिक दक्षताओं की जांच के लिए प्रवेश दिया जायेगा.


ये भी पढ़े : Rajasthan News: राजस्थान यूनिवर्सिटी में पीजी के लिए कल से प्रवेश परीक्षा, 15 हजार से ज्यादा मिले हैं आवेदन