कोटा: देशभर में कृषि के क्षेत्र में हो रही क्रांति को किसानों को बताने के लिए कोटा में किसान महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.इसमें किसानों को देशभर के प्रगतिशील किसानों, 75 से अधिक स्टार्टअप्स और कृषि उत्पाद निमार्ताओं से सीधे संवाद का अवसर मिलेगा.यहां ड्रोन के साथ आधुनिक खेती के एक से बढकर एक तरीके भी बताए जाएंगे.
कौन कौन आएगा किसान महोत्सव में
इस किसान महोत्सव का आयोजन केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय और राजस्थान के कृषि विभाग के सहयोग से किया जा रहा है. कृषि महोत्सव प्रदर्शनी और प्रशिक्षण मेले का शुभारंभ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला दशहरा मैदान स्थित श्री राम रंगमंच पर करेंगे.कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चैधरी, केंद्रीय पशु, मत्स्य व डेयरी राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान और राजस्थान सरकार में कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया व सहकारिता राज्य मंत्री उदयलाल आंजना भी शामिल होंगे.
प्रदर्शनी में किसानों को स्टार्टअप्स से खेती-किसानी के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों और नई तकनीक के बारे में जानने को मिलेगा.इस तकनीक को अपनाकर किसान कम क्षेत्र में कम लागत और कम समय में अधिक उपज और अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकेंगे.इसके साथ ही किसानों को ऐसे प्रगतिशील किसानों से भी संवाद का अवसर मिलेगा,जिन्होंने अपने कौशल और तकनीक में सुधार करते हुए खेती को लाभप्रद और सरल बनाया है.उनके अनुभव जानने से किसानों को भी खेती की नई और वैज्ञानिक पद्धतियों की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा मिलेगी.
प्रशिक्षण व्याख्यान में मिलेगी नई जानकारी
उद्घाटन समारोह के बाद दशहरा मैदान परिसर में बनाए गए तीन हाईटेक सभागार में किसानों को खेती के साथ किए जाने वाले अन्य व्यवसायों के बारे में प्रशिक्षण व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे.इन व्याख्यानों में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी.इसके अलावा किसानों को अपनी उपज को अन्य प्लेटफार्म्स पर विक्रय करने के तरीकों के बारे में भी बताया जाएगा.
कृषि ड्रोन का होगा डेमो
कृषि महोत्सव में विभिन्न कंपनियां अपने कृषि ड्रोन भी प्रदर्शित करेंगी.ये ड्रोन लागत कम करते हुए किसानों को कम समय में अधिक काम करने की सुविधा उपलब्ध करवाते हैं.कंपनियां इन ड्रोन का डेमो भी मेले में देंगी.ये ड्रोन युवाओं को भी स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बनने का अवसर मुहैया करवाएंगे.
ये भी पढ़ें
Congress Crisis: सचिन पायलट ने फिर साधा CM गहलोत पर निशाना, कहा- 'फेल होने के बाद भी...'