Rajasthan: राजस्थान में सियासी जमीन मजबूत करने में जुटे AIMIM चीफ ओवैसी, 14-15 सितंबर को इन जिलों में होगी रैली
एआईएमआईएम के राज्य संयोजक जमील खान ने मंगलवार को बताया कि 14 सितंबर को असदुद्दीन ओवैसी का जालूपुरा में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा.
![Rajasthan: राजस्थान में सियासी जमीन मजबूत करने में जुटे AIMIM चीफ ओवैसी, 14-15 सितंबर को इन जिलों में होगी रैली Rajasthan News AIMIM Chief Asaduddin Owaisi on Rajasthan tour before assembly elections 2023 Rajasthan: राजस्थान में सियासी जमीन मजबूत करने में जुटे AIMIM चीफ ओवैसी, 14-15 सितंबर को इन जिलों में होगी रैली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/13/88dada018250f5e1cb418fd4dcd3ee841663062291278210_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Asaduddin Owaisi Rajasthan Visit: राजस्थान में विधानसभा (Assembly Elections) अगले साल होने हैं, लेकिन राजनीतिक दल अभी से यहां एक्टिव हो गए हैं. इसी कड़ी में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) प्रदेश में अपनी सियासी जमीन मजबूत करने में जुटे हैं. ओवैसी 14 और 15 सितंबर को राजस्थान के दौरे पर रहेंगे. यहां वे सीकर, नागौर में जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके दौरे को लेकर पार्टी जोरों शोरों से तैयारी कर रही है.
14 सितंबर को यहां करेंगे रैली
एआईएमआईएम के राज्य संयोजक जमील खान ने मंगलवार को बताया कि 14 सितंबर को असदुद्दीन ओवैसी का जालूपुरा में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा. उन्होंने बताया कि वह दोपहर 12 बजे कोर ग्रुप के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे. वहां से ओवैसी सीकर के लिए रवाना होंगे, जहां वह रात साढ़े आठ बजे फतेहपुर, खिनवासर और नवलगढ़ में जनसभा करेंगे.
15 को लाडनूं में होगी जनसभा
जमील खान ने कहा कि 15 सितंबर को एआईएमआईएम प्रमुख नागौर के लाडनूं में जनसभा करेंगे. बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने जब से ये घोषणा कि है कि उनकी पार्टी राजस्थान में विधानसभा चुनाव लड़ेगी, उसके बाद राजस्थान में एआईएमआईएम का यह पहला सार्वजनिक कार्यक्रम होगा.
अगले साल होने से हैं चुनाव
बता दें कि राजस्थान में अगले साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में असदुद्दीन ओवैसी राजस्थान में अपना वोट बैंक मजबूत करने में जुटे हुए हैं. हालांकि राजस्थान में ओवैसी की पार्टी के सामने कांग्रेस और बीजेपी की कड़ी चुनौती होगी. लेकिन इस चुनाव से पहले ओवैसी प्रदेश में अपनी पार्टी को मजबूती देने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)