Kota News: देश के आईआईटी, एनआईटी समेत 112 संस्थानों में 54 हजार 477 सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग के दूसरे राउण्ड का सीट आवंटन होगा. सीट आवंटन के बाद 1 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग की जा सकेगी. जिन छात्रों की ऑनलाइन रिपोर्टिंग में अपलोड किए गए दस्तावेजों में कमी पाई गई है, उन्हें 2 अक्टूबर शाम 5 बजे तक पूछे गए सवालों का जवाब देना होगा. अन्यथा उनकी सीट निरस्त कर दी जाएगी.
करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार जोसा काउंसलिंग के दूसरे राउंड में जेंडर न्यूट्रल पूल कोटे से 8 लाख 57 हजार 734 रैंक वाले छात्रों को ओपन कैटेगरी में एनआईटी मिजोरम में होम स्टेट कोटे से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच आवंटित की गई है. इसके साथ ही जेंडर न्यूट्रल पूल कोटे से आईआईटी की क्लोजिंग रैंक 15 हजार 296 थी जो आईआईटी धारवाड़ की इंट्राडीसिप्लनरी साइंस की है.वही दूसरी ओर फीमेल पूल कोटे से सुपर न्यूमरेरी सीटें मिलाकर 7 लाख 76 हजार 488 रैंक वाली लड़की को ओपन केटेगरी में एनआईटी मिजोरम में होम स्टेट कोटे से मकेनिकल ब्रांच मिली है. फीमेल पूल कोटे से आईआईटी की क्लोजिंग रैंक 23 हजार 940 था जो आईआईटी धारवाड़ की इंट्राडीसिप्लनरी साइंस की है.
टॉप आईआईटी की सीएस क्लोजिंग रैंक
अमित आहूजा के अनुसार दूसरे सीट आवंटन के बाद आईआईटी मुम्बई की सीएस की क्लोजिंग एआईआर जेण्डर न्यूट्रल पूल कोटे से 60, दिल्ली की 102 ,मद्रास की 167, कानपुर की 236, खड़गपुर की 295, रुड़की की 408, हैदराबाद की 585, गुवाहाटी की 589 रैंक एवं बीएचयू की 858 थी. वहीं फीमेल पूल कोटे से सुपर न्यूमरेरी सीटें मिलाकर आईआईटी मुम्बई की क्लोजिंग एआईआर 305, दिल्ली की 450, मद्रास की 617, कानपुर की 766, खड़गपुर की 905, रुड़की की 1463, हैदराबाद की 1503 एवं गुवाहाटी की 1762 एवं बीएचयू की 2309 थी. इस वर्ष छात्राओं के लिए 20 प्रतिशत सुपर न्यूमेरेरी कोटा करने से पीछे की रैंक पर भी अच्छे आईआईटी की कोर ब्रांचेज प्राप्त हुई.
जैक दिल्ली की पहले राउंड का सीट आवंटन जारी
करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट आहूजा ने बताया की देश के शीर्ष संस्थानों में शामिल दिल्ली टेक्नीकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू), नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (एनएसयूटी), ट्रिपलआईटी दिल्ली, आईजीटीयूडब्ल्यू एवं डीकेइयू की 6372 सीटों के लिए करवाई जा रही जैक काउन्सलिंग के पहले राउंड जारी हो चूका . जिन स्टूडेंट्स को पहले राउंड में सीट मिली है उन्हें सबसे पहले सीट एक्सेप्टेन्स फीस जमाकर अपनी एआईआर के अनुसार दिल्ली और नॉन दिल्ली कोटे के अनुसार दिए गए काउंसलिंग शेडूयल में 4 अक्टूबर तक आवंटित कॉलेज में फिजिकल रिपोर्टिंग करनी होगी. उन्हें अपने डाक्यूमेंट्स वेरिफाई करवाकर अपनी मिली सीट कन्फर्म करनी होगी. फिजिकल रिपोर्टिंग नहीं करने पर मिली सीट केन्सिल कर दी जाएगी.
यह भी पढे़ंः