Udaipur 5G News: उदयपुर शहर में हाल ही में लॉन्च हुए जिओ के 5-G नेटवर्क के बाद एयरटेल ने भी अपना 5-G लॉन्च कर दिया. इसकी शुरुआत मेवाड़ राजपरिवार के सदस्य डॉ.लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने सोमवार को सिटी पैलेस से की. अब उदयपुर में जिओ कस्टमर के साथ ही एयरटेल के ग्राहक भी इसका लुफ्त उठा पाएंगे. हालांकि अभी जिओ की तरह ही एयरटेल कुछ ही जगह शुरू हुआ है और धीरे-धीरे पूरे शहर में चलने लगेगा.


इस पर डॉ.लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने बताया कि उदयपुर में 5G की शुरुआत होना उदयपुर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. उदयपुर के नागरिकों के साथ ही पर्यटक भी 5G की सेवा का लाभ ले सकेगें. इसके साथ ही आईटी और एआई भी 5G के साथ बेहतर कार्य भी करेगें. इसके साथ ही मेवाड़ ने सिटी पैलेस के ऐतिहासिक माणक चौक से एयरटेल की बाइक रैली को फ्लैग दिखाकर रवाना किया.


उदयपुर के साथ ही 30 शहरों में हुआ शुरू


एटरटेल ने अब तक उदयपुर के साथ ही 30 से अधिक शहरों में अपनी 5G सर्विस शुरू कर दी. एयरटेल 5G प्लस के लॉन्च होने के साथ ही एक सहज कनेक्टिविटी देने के लिए तैयार है, जिससे उन्हें सुपरफास्ट हाई डेफिनिशन वीडियो-स्ट्रीमिंग, फोटो और वीडियो के तत्काल अपलोडिंग जैसी सुविधाएं मिलेगी. भारती एयरटेल राजस्थान के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मारुत दिलावरी ने बताया कि उदयपुर  के कस्टमर्स अब एक अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का अनुभव कर सकते हैं. 4G की तुलना में अब 5G 20-30 गुना तक तेज गति का आनंद ले सकते हैं. इससे ग्राहकों को सुपरफास्ट एक्सेस का आनंद मिलता है.


साथ ही वे हाई-डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, चैटिंग, फोटो के तत्काल अपलोडिंग जैसे काम आसानी से कर सकते हैं. उदयपुर में एयरटेल 5जी पुराने शहर क्षेत्र, फतेहसागर झील, हिरन मगरी, गोवर्धन विलास, मादड़ी औद्योगिक क्षेत्र, सुखेर, बड़गांव, बेदला और ट्रांसपोर्ट नगर के निवासियों को एयरटेल 5जी सर्विस मिलेगी.


ये भी पढ़ें: Rajasthan: आपस में ही भिड़ गईं बीजेपी-कांग्रेस की महिला पार्षद, बैठक में धक्का-मुक्की के बाद हुआ हंगामा