Rajasthan News: अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd) ने 11 जिलों के 1031 मामलों का निस्तारण कर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत प्रदान की है. निस्तारित किए गए मामलों में 740 मामले पीडीसी के और 291 मामले बिजली चोरी या दुरुपयोग से संबंधित थे. इन प्रकरणों के निस्तारण होने से अजमेर डिस्कॉम (Ajmer Discom) को 2.03 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई है. प्रबंध निदेशक एन.एस. निर्वाण ने बताया कि पीडीसी वाले प्रकरणों में अजमेर सिटी सर्किल में 3 उपभोक्ताओं से 35,155 रुपये, अजमेर जिला सर्किल में 3 उपभोक्ताओं से 47,846 रुपये प्राप्त हुए हैं.
इसके अलावा भीलवाड़ा सर्किल में 125 उपभोक्ताओं से 23.34 लाख रुपये, नागौर सर्किल में 125 उपभोक्ताओं से 28.26 लाख रुपये, झुंझुनू सर्किल में 19 उपभोक्ताओं से 3.77 लाख रुपये, सीकर सर्किल में 10 उपभोक्ताओं से 12.26 लाख रुपये, बांसवाड़ा सर्किल में 35 उपभोक्ताओं से 7.99 लाख रुपये, चित्तौड़गढ़ सर्किल में 36 उपभोक्ताओं से 9.34 लाख रुपये, डूंगरपुर सर्किल में 76 उपभोक्ताओं से 5.44 लाख रुपये, प्रतापगढ़ सर्किल में 110 उपभोक्ताओं से 9.77 लाख रुपये, राजसमंद सर्किल में 111 उपभोक्ताओं से 31.74 लाख रुपये और उदयपुर सर्किल में 67 उपभोक्ताओं से 8.76 लाख रुपये की अजमेर डिस्कॉम को राजस्व प्राप्ति हुई है.
बिजली चोरी के 291 मामले निपटाए गए
एन.एस. निर्वाण के मुताबिक, बिजली चोरी में दुरुपयोग वाले प्रकरणों में अजमेर सिटी सर्किल में एक उपभोक्ता से 20,770 रुपये, अजमेर जिला सर्किल में 12 उपभोक्ताओं से 3.71 लाख रुपये, भीलवाड़ा सर्किल में 56 उपभोक्ताओं से 10.85 लाख रुपये, नागौर सर्किल में 102 उपभोक्ताओं से 14.06 लाख रुपये, झुंझुनू सर्किल में 8 उपभोक्ताओं से 1.08 लाख रुपये, सीकर सर्किल में 4 उपभोक्ताओं से 17.04 लाख रुपये, बांसवाड़ा सर्किल में 20 उपभोक्ताओं से 2.10 लाख रुपये, चित्तौड़गढ़ सर्किल में 50 उपभोक्ताओं से 8.14 लाख रुपये, डूंगरपुर सर्किल में 3 उपभोक्ताओं से 11,450 रुपये, प्रतापगढ़ सर्किल में 9 उपभोक्ताओं से 93,798 रुपये, राजसमंद सर्किल में 16 उपभोक्ताओं से 89,051 रुपये और उदयपुर सर्किल में 10 उपभोक्ताओं से 2.03 लाख रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई है.
ये भी पढ़ें-