Ajmer News: अजमेर जिले में इस साल जमकर हुई बारिश, इन इलाकों में हुआ जलभराव
Ajmer News:अजमेर में अब तक औसतन 352.88 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है. इस साल पानी के आने से स्थानीय लोगों के चेहरे भी खिल उठे हैं.
Ajmer Weather News: सावन के महीने में झमाझम बारिश होती है. अजमेर जिले में बारिश का मौसम जारी है. बारिश के कारण जिले के बांध व तालाब में पानी की आवक अच्छी हुई है. यहां अब तक औसतन 352.88 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है. इस साल पानी के आने से स्थानीय लोगों के चेहरे भी खिल उठे हैं.
जल संसाधन विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार 15 जून से अजमेर में 444, ब्यावर में 333, किशनगढ़ में 340, नसीराबाद में 449, श्रीनगर में 376, गेगल में 75.30, पुष्कर में 439, गोविंदगढ़ में 222, बुढ़ा पुष्कर में 310 मीमी बारीश दर्ज की गई है. वहीं पिसांगन में 318, मांगलिया में 381.50, बंदरसिद्री में 139, रूपनगढ़ में 442, अराई में 246.80 और ब्यावर सहायक अभियंता में अब तक 395 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
गांव में भी बरसा पानी
जवाजा में 270.50, टॉडगढ़ में 315.50, सरवाड़ में 469, सरवाड़ थाने में 471, गोयला में 413, केकड़ी में 430.30, सावर में 296, भिनाई में 348, मसुदा में 382, बिजयनगर में 418 और नारायणसागर में 451 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
जिले के बांधों में पानी की स्थिति
जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के फॉयसागर में 21.6, आनासागर में 12.8, पुष्कर में 15.6, मदन सरोवर धानवा में 8.10, मकरेड़ा में 7.6, रामसर में 3.5, शिवसागर न्यारा 6.3, गोविंदगढ़ में 0.50 (मीटर), अजगरा में 1.10, ताज सरोवर अरनिया में 4.5, मुण्डोती में 6.0, पारा प्रथम में 4.10 फीट पानी भर गया है. वहीं पारा द्वितीय में 3.9, लसाड़िया बांध में 2.32 (मीटर), बसुन्दनी बांध में 1.65 (मीटर), लोरडी सागर में 1.10, नारायण सागर खारी में 2.9, देह सागर बडली में 9.1, न्यू बरोल में 4 तथा मानसागर जोताया में 4.3 फीट पानी भर गया है.
बांके सागर सरवाड़ में 10.8, लाखोलाव टैंक हनुतिया में 9.6, मदनसागर डीडवाड़ा में 6.9, विजयसागर फतेहगढ़ में 6.7, भीमसागर तिहारी में 5.3, खानपुरा तालाब में 5.0, डेलवाड़ा तालाब में 2.11, जवाजा टैंक में 1.9, चोरसियावास टैंक में 0.4 फीट पानी भर गया है. खीरसमंद रामसर 3.0 , पुराना तालाब बलाद 1.0, छोटा तालाब चाट 6.6, रणसमंद नयागांव 2.5, बुद्ध पुष्कर 1.79 (मी), अंबापुरा बांध 5.11, सिंदूर सागर सरवाड़ 4.6, गोविंद सागर सरवाड़ 3.8, गज सागर सरवाड़ 5.2, भगवंतिया सागर सरवाड़ में 3.6 फीट और 5.10 फीट जड़ जोड़ला सरवाड़ में 5.10 फीट पानी भर गया है.
यह भी पढ़ेंः
Lumpy Skin Disease: राजस्थान में लंपी वायरस का कहर, अब तक चार हजार मवेशियों की मौत