Rajasthan Suicide News: राजस्थान के अजमेर दर्दनाक और रिश्तों को विचलित करने का मामला सामने आया है. खबर यह है कि एक शादीशुदा महिला को पति और मां ने स्कूटी चलाने से रोका तो विवाहिता का इगो हर्ट हो गया. इससे नाराज महिला ने अपने चार महीने के बेटे के साथ ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी.  


पंजाब के अमृतसर निवासी महिला की 15 महीने पहले ही अजमेर के लड़के से शादी हुई थी. देर रात रेलवे ट्रैक पर दोनों के शव मिले तो इलाके में हड़कंप मच गया. परिजन तो अब भी यह समझ नहीं पा रहे हैं कि ये क्या हो गया?


अजमेर के अलवर गेट पुलिस थाना अधिकारी श्याम सिंह चारण बताया कि मदार गेट रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे ट्रैक पर रात करीब 12 बजे जीआरपी थाने से एक महिला और मासूम बच्चे का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस की मौके पर पहुंची. 


​थाना पुलिस ने दोनों शवों के पास ही एक बैग में मोबाइल मिला. पुलिस ने मोबाइल फोन से परिजनों संपर्क किया, जिससे महिला की पहचान धौलाभाटा की जगदंबा कॉलोनी निवासी प्रियंका चौरसिया पत्नी करण के रूप में हुई. जबकि चार महीने  मासूम की पहचान उसके बेटे हरयांश के रूप में हुई. 


पुलिस ने बताया कि मामले को लेकर जांच की जा रही है. परिजनों की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, दोनों बॉडी को जीएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों के मोर्चरी में पहुंचने पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया.


मां-पति से इस मसले पर हुआ था विवाद


थाना प्रभारी श्याम सिंह चारण ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि प्रियंका का सोमवार शाम को अपनी मां और पति करण से स्कूटी चलाने की बात को लेकर झगड़ा हुआ था. पति करण और मां ने बारिश के कारण उसे स्कूटी चलाने से मना किया था. इस बात से नाराज प्रियंका शाम छह बजे अपने बेटे हरयांश को लेकर घर से निकल गई और ट्रेन के आगे कूद गई.


15 महीने पहले हुई थी शादी


मृतक प्रियंका चौरसिया की शादी करीब 15 महीने पहले अमृतसर पंजाब निवासी करण से हुई थी. घर पर मां के अकेले होने के कारण प्रियंका अपनी मां के साथ अजमेर में रहती थी. कुछ समय पहले मई महीने में अपनी मां के पास आई थी. करण अजमेर आया हुआ था और बारिश ज्यादा हो रही थी. बारिश की वजह से जल भराव को देखते हुए उसने प्रियंका को स्कूटी चलाने से मना किया था.


भारत-पाक सीमा के नजदीक दो जगहों पर ड्रोन घुसपैठ, करोड़ों की हेरोइन बरामद