5G in Rajasthan: देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो जिसने देश के इंटरनेट यूज को पूरा बदलकर रख दिया अब वह हाई स्पीड की सुविधा देने वाली है. रिलायंस ने राजस्थान में अपनी 5G सर्विस लॉन्च कर दी है. लॉन्च भी प्रदेश के राजसमंद जिले स्थिति श्रीनाथ की नगरी नाथद्वार से किया है. लॉन्चिंग आकाश अंबानी और श्रीनाथजी मंदिर के गोस्वामी विशाल बावा द्वारा की गई. इस अवसर पर चिरंजीवी विशाल बावा ने तिलकायत महाराज की ओर से सभी को दीपोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए अंबानी को 5G के सफल होने का आशीर्वाद दिया. हालांकि अभी साफ नहीं हो पाया है कि यह उपभोक्ताओं तक कब पहुंचेगा लेकिन आकाश अंबानी ने इसे जल्द पूरे भारत मे पहुंचाने की बात कही है. 
 
'बड़े शहरों के साथ छोटे शहरों में भी मिले सुविधा'
जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि उनके परिवार की सोच है कि टेक्नोलॉजी सभी के लिए समान होनी चाहिए. इस लिए मेट्रो सिटीज के साथ ही नाथद्वारा जैसे शहरों में भी इसकी सुविधा मिलेगी. उन्होंने बताया कि आज नाथद्वारा और चेन्नई में एक साथ TRUE 5G के साथ पावर wifi सेवा की लॉन्चिंग की गई है. इससे पूर्व आकाश अंबानी ने अपनी पत्नी श्लोका अंबानी के साथ उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर पहुंचे और फिर वहां से सड़क मार्ग होते हुए नाथद्वारा पहुंचे. यहां श्रीनाथ प्रभु के दर्शन किये और श्रीनाथजी की राजभोग झांकी के दर्शन किए. जिसके बाद मंदिर परंपरानुसार उनका स्वागत किया गया. फिर मोती महल में इसकी लॉन्चिंग की गई. लॉन्चिंग के बाद आकाश अंबानी नाथद्वारा से फिर मुम्बई के लिये प्रस्थान कर गए.


26 टावर लगेंगे
गोस्वामी विशाल बावा ने कहा कि शुरू से ही मंदिर रूढ़िवादिता से दूर रहा है और वैष्णवों की सुविधार्थ तकनीकी परिवर्तन को अपनाते हुए आधुनिकता की ओर अग्रसर रहा है. सबसे पूर्व श्रीनाथजी मंदिर से ही नगर में बिजली की व्यवस्था हुई थी. वहीं तिलकायत राकेश महाराज ने मंदिर की रसोई में एलपीजी की सुविधा करवाई थी ओर अब ये बड़े ही हर्ष का विषय है कि देश मे जियो के 5G टावर की शुरुआत श्रीनाथजी मंदिर से हो रही है. 5जी की शुरुआत को लेकर मंदिर परिसर में ट्रांसमीटर लगाया गया है. शहर के लिए 5G की सुविधा रहेगी जिसकी रेंज करीब एक किलोमीटर की रहेगी. मंदिर के बाद गोशाला में 5जी टावर शुरू होगा. वहीं नाथद्वारा शहर में जियो के करीब 26 टावर लगेंगे जिनके दिसंबर माह तक चालू होने की संभावना है.


ये भी पढ़ें


5G In Rajasthan: रिलायंस का राजस्थानियों को दिवाली गिफ्ट, आज से राजस्थान में शुरू हुई 5G सर्विस