G-20 Summit: भारत एक दिसंबर से जी-20 समूह की अध्यक्षता करेगा. भारत के पास अध्यक्षता एक साल तक रहेगी. अगले वर्ष 2023 में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत को सौंपी गई है. 9 और 10 सितंबर 2023 को नई दिल्ली में अगला जी-20 शिखर सम्मेलन होगा. G-20 देशों की अध्यक्षता आने के 4 दिन बाद उदयपुर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जा रही है.
भारत की अध्यक्षता में G-20 शिखर सम्मेलन की पहली बैठक उदयपुर में 5-7 दिसंबर को होने वाली है. उदयपुर अलर्ट मोड पर आज से ही आ गया है. पुलिस सड़क, पानी और आसमान से नजर रखने की व्यवस्था कर रही है. अपराधियों पर लगाम कसने के साथ सर्च अभियान भी चलाए जा रहे हैं. कुछ दिन बाद उदयपुर एक तरह से छावनी में तब्दील हो जाएग. एडिशनल एसपी चंद्रशील ठाकुर ने बताया कि निगरानी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है.
पानी से निगरानी- G-20 शिखर सम्मेलन का लगभग सभी आयोजन झीलों के पास होगा. पानी के आसपास या पानी में होने वाली किसी भी गतिविधि पर नजर रखने के लिए पुलिस लेक पेट्रोलिंग शुरू करेगी. रात को पुलिस लेक में नाव के माध्यम से सर्च करेगी ताकि आसपास हो रही गलत गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके.
सड़क से निगरानी- G-20 सम्मेलन शेरपा बैठक दुनिया के 20 सबसे प्रभावशाली गणमान्य व्यक्तियों की मेजबानी करेगा. मेहमान एक दिन राजसमन्द जिले के कुंभलगढ़ जाएंगे. कुंभलगढ़ मार्ग की अलग व्यवस्था की गई है. मार्ग से शेरपा का लवाजमा गुजरने के दौरान ऊंची बिल्डिंग पर पुलिस का पहरा होगा. बिल्डिंग से गलत गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी.
आसमान से निगरानी- शेरपा बैठक के दौरान और पहले से आसमान में ड्रोन उड़ेंगे. पुलिस क्षेत्रों को चिह्नित कर आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखेगी. ड्रोन के जरिए पुलिस पल-पल का अपडेट लेगी.
उदयपुर में पर्यटन सीजन चल रहा है. दिसंबर में कई कार्यक्रम होने वाले हैं. पर्यटन सीजन में पर्यटकों की भारी भीड़ रहेगी. ऐसे में पुलिस की टीमों ने अभी से चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है. चेकिंग होटल, मॉल, गेस्ट हाउस, रेलवे और बस स्टेशन पर चल रही है. होटल, रेस्टोरेंट में तैनात स्टाफ का डाटा भी लिया जा रहा है.
वेरिफिकेशन- पुलिस किराएदारों का वेरिफिकेशन कर रही है. दो दिनों में 5 हजार से ज्यादा किराएदारों का वेरिफिकेशन किया जा चुका है. बीट कांस्टेबल अभी भी घर-घर जा रहे हैं और किराएदारों की जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं.
Jaipur Foundation Day: 295 साल की हुई पिंक सिटी, जानिए- पर्यटन के लिहाज से क्यों है खास?
अभियान के तहत हिस्ट्रीशीटर और आदतन नशा करने वाले युवकों पर पाबंदी की कार्रवाई की जा रही है. कुछ दिन पहले ही एक दिन में 30 से ज्यादा नशेड़ियों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के दौरान धारदार हथियार भी बरामद हुए थे. बिना लाइसेंस और बिना दस्तावेजों के संचालित 300 ऑटो को पुलिस ने जब्त किया था.