Bharatpur News: केंद्र की भाजपा सरकार लोकसभा के चुनाव की तैयारियों में लग गई है. विधानसभा चुनाव में राजस्थान में पूर्ण बहुमत मिलने के बाद अब लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के पदाधिकारियों, नवनिर्वाचित विधायकों और सांसदों को अलर्ट कर दिया है. सभी जनता के बीच जाकर उसने संवाद कर रहे हैं.
विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिए गांव-गांव पहुंच रहे विधायक
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भरतपुर और डीग जिला मुख्यालय पर प्रधानमंत्री द्वारा लाभार्थियों से वर्चुअल लाइव संवाद किया. इसके तहत जिले भर में विभिन्न ग्राम पंचायतों में उपस्थित लोगों, कर्मचारियों अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के लाइव प्रसारण को सुना. भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले के हर पात्र परिवार को लाभान्वित करने का काम किया जा रहा है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद किया इस मौके पर भाजपा के सभी विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में रहकर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लगाए गए शिविर में मौजूद रहे.
कामां विधायक नौक्षम चौधरी पहुंची शिविर में
कामां विधायक नौक्षम चौधरी ने ग्राम पंचायत बामनवाड़ा का निरीक्षण किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रशंसा की. उन्होंने बताया कि विकसित भारत शिविर के कारण गांव में रहने वाले लोगों में सरकार और प्रशासन के प्रति विश्वास और उत्साह बढ़ा है और जिले के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक भी योजनाओं की जानकारी पहुंच रही है और साथ ही उन्हें लाभान्वित करने का काम भी किया जा रहा है.
डीग-कुम्हेर विधायक ने किया निरीक्षण
डीग-कुम्हेर विधायक शैलेश सिंह ने आज भटावली में आयोजित विकसित भारत संकल्प के तहत लगाए जा रहे शिविर का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. डॉ.शैलेश सिंह ने शिविर को सुचारू चलाने के लिए सभी अधिकारियों को प्रतिबद्धता के साथ काम करने के निर्देश दिए. इस मौके पर डॉ.शैलेश सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार ने देश के माताओं और बहनों के दर्द को समझा है. उन्होंने बताया कि भोजन बनाते समय महिलाओं के आंखों और फेफड़ों में धुआं चला जाता था जिसके कारण उन्हें पीड़ा होती थी और उन्हें अनेक बीमारियों का सामना करना पड़ता था. परंतु प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के आ जाने से माताओं और बहनों को राहत मिली है. उनकी पार्टी मेनिफेस्टो में लिखे सभी बातों को धरातल पर लाना सुनिश्चित करेगी.
पानी-बिजली की समस्याओं के निस्तारण के दिए निर्देश
नगर विधायक जवाहर सिंह बेडम ने बेडम ग्राम पंचायत में आयोजित विकसित भारत शिविर का निरीक्षण किया और शिविर में अधिकारियों को मौके पर ही आम जनों को लाभान्वित करने के दिशा-निर्देश दिए. विधायक जवाहर सिंह ने शिविर में मौजूद लोगों को सुशासन स्थापित करने में अपनी भागीदारी निभाने को कहा और योजनाओं के लाभ लेने के दौरान किसी भी समस्या आने पर उनका सहयोग करने का आश्वासन दिया. उन्होंने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पानी, बिजली, सड़क इत्यादि सभी समस्याओं का निस्तारण विकसित भारत शिविर में ही करें.
इसलिए नहीं हुआ मंत्रिमंडल विस्तार
राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार होना था लेकिन आज प्रधानमंत्री द्वारा लाभार्थियों से वर्चुअल लाइव संवाद कार्यक्रम को देखते हुए सभी विधायकों को अपने विधानसभा क्षेत्र में रहने के निर्देश दिए गए थे, इसलिए सभी विधायकों ने अपने विधानसभा क्षेत्र में रहकर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर का अवलोकन किया है. आज मंत्रिमंडल का विस्तार भी टल गया.
ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में 1 जनवरी से 450 रुपये में मिलेगा सिलेंडर, CM भजनलाल ने किया एलान